अपना सीना मदीना बना लीजिए
नूरे खजरा से दिल जगमगा लीजिए
जो भी देखे बह आका का शैदा कहे
अपना किरदार ऐसा बना लीजिए
जहन बा दिल पर हो तारी उदासी अगर
नाते सल्ले अला गुनगुना लीजिए
अब तो आने को ही है पयामे अजल
मुझको सरकार तैबा बुला लीजिए
दुश्मनी पर तुला है यह सारा जहां
अब खबर ए मेरे मुस्तफा लीजिए
अपना सीना मदीना बना लीजिए
नूरे खजरा से दिल जगमगा लीजिए