उनकी जामे-जम आंखें शीशा-ए-बदन मेरा

 

उनकी जामे-जम आंखें शीशा-ए-बदन मेरा
उनकी बंद मुठ्ठी में सारा बाकपन मेरा

अर्ज़े-गंग भी मेरी है, खित्ता-ए-जमन मेरा
मैं ग़ुलामे-ख़्वाजा हूँ, हिन्द है वतन मेरा

मैं ग़ुलामे-ख़्वाजा हूँ, हिन्द है वतन मेरा

आशिक़े नबी हूँ मैं, वारिसे-अली हूँ मैं
मैला हो न पाएगा हश्र तक कफ़न मेरा

मैं ग़ुलामे-ख़्वाजा हूँ, हिन्द है वतन मेरा

मैंने सारे काम अपने मुस्तफ़ा को सौंपे हैं
क्या बिगाड़ पाएगा दौरे-पुर-फ़ितन मेरा

मैं ग़ुलामे-ख़्वाजा हूँ, हिन्द है वतन मेरा

नाते-मुस्तफ़ा केहना, नाते-मुस्तफ़ा सुनना
मुझको बक्शवाएगा हा ! यहीं चलन मेरा

मैं ग़ुलामे-ख़्वाजा हूँ, हिन्द है वतन मेरा

गुलशने-मदीना से नज़्मी मुझ को निस्बत है
एक एक कली मेरी, गुल मेरा चमन मेरा

मैं ग़ुलामे-ख़्वाजा हूँ, हिन्द है वतन मेरा

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: