दिल का अरमान है आरज़ू है यही
दिल का अरमान है, आरज़ू है यही
मेरा सीना मदीना बना दीजिये
दिल का अरमान है, आरज़ू है यही
मेरा सोया मुक़द्दर जगा दीजिये
मेरा सीना मदीना बना दीजिये
दिल का अरमान है, आरज़ू है यही
मेरा सोया मुक़द्दर जगा दीजिये
दिल का अरमान है, आरज़ू है यही
मेरा सोया मुक़द्दर जगा दीजिये
मर ना जाऊं कहीं ख़ातमुल-मुर्सलीन
सब्ज़-गुम्बद किसी दिन दिखा दीजिये
दिल का अरमान है, आरज़ू है यही
मेरा सोया मुक़द्दर जगा दीजिये
प्यार से बोले एक दिन ये ज़हरा के लाल
सुनिये एक बात मेरी ऐ प्यारे बिलाल
जो सुनाते रहे नानाजां को मेरे
वो अज़ां आज फिर से सुना दीजिये
दिल का अरमान है, आरज़ू है यही
मेरा सोया मुक़द्दर जगा दीजिये
जो भी मुर्दा कहे मेरे सरकार को
छोड़िये ना किसी ऐसे गद्दार को
चढ़ के सीने पे उसके मेरे दोस्तो
दोनों हाथों से गर्दन दबा दीजिये
दिल का अरमान है, आरज़ू है यही
मेरा सोया मुक़द्दर जगा दीजिये
सुन्नियत का चमन लहलहाने लगे
नजदियत का किला थरथराने लगे
मस्लके-आला हज़रत का सुनिये शमीम
एक पुरज़ोर नारा लगा दीजिये
दिल का अरमान है, आरज़ू है यही
मेरा सोया मुक़द्दर जगा दीजिये