या ह़य्यू या क़य्यूम
या ह़य्यू ! या क़य्यूम !
या ह़य्यू ! या क़य्यूम !
या ह़य्यू ! या क़य्यूम !
या रह़ीमु या रह़मान !
या ‘आदिलु या मन्नान !
या ह़ाफ़ीज़ु या सत्तार !
या वाह़िदु या ग़फ़्फ़ार !
या मालिकु या रज़्ज़ाक़ !
तू ख़ालिक़-ए-हर-ख़ल्लाक़
हर राज़ तुझे मा’लूम
हर राज़ तुझे मा’लूम
या ह़य्यू ! या क़य्यूम !
या ह़य्यू ! या क़य्यूम !
बे-मिस्ल है तू ला-रैब
तू पाक है, तू बे-‘ऐब
तू ज़ीस्त का है ‘उनवान
तू साख़िर-ए-हर-‘उदवान
तेरी ज़ात है ‘अज़्ज़-ओ-जल
तू हर मुश्किल का हल
हर सम्त है तेरी धूम
हर सम्त है तेरी धूम
या ह़य्यू ! या क़य्यूम !
या ह़य्यू ! या क़य्यूम !