रूहे-शब्बीर
रूहे-शब्बीर वो मन्ज़र तो बता जब हुई शहरे-मदीना से जुदाई होगी
ये तो ज़ैनब ही बता सकती है, लौटकर कैसे मदीने में वो आई होगी
ये तो ज़ैनब ही बता सकती है, लौटकर कैसे मदीने में वो आई होगी
कर के रोज़े की तरफ चेहरा ये बोले शब्बीर
हम रहें या न रहें नाना हुज़ूर, हश्र तक आप की उम्मत की भलाई होगी
रूहे-शब्बीर वो मन्ज़र तो बता जब हुई शहरे-मदीना से जुदाई होगी
लाश अकबर की उठा लाए जो ख़ैमों में हुसैन
शेहरबानो ही बता सकती है, किस ग़ज़ब की वो क़यामत थी जो टूटी होगी
रूहे-शब्बीर वो मन्ज़र तो बता जब हुई शहरे-मदीना से जुदाई होगी
जलते ख़ैमों में जुलस्ति हुई सुग़रा मासूम
ऐ फ़लक तूने ये कैसे देखा, तुर्बते-ज़हरा मदीने में दहलती होगी
रूहे-शब्बीर वो मन्ज़र तो बता जब हुई शहरे-मदीना से जुदाई होगी
रख के लाशों को कतारों में ये बोले शब्बीर
तू जो राज़ी है तो हम राज़ी हैं, सरे-तस्लीम के तेरी यहीं मर्ज़ी होगी
रूहे-शब्बीर वो मन्ज़र तो बता जब हुई शहरे-मदीना से जुदाई होगी
नूर को हश्र में रखना है सगों में शब्बीर
तेरी राहों में पड़ा होगा कहीं, आस एक नज़र-ए-इनायत की लगाई होगी