5 Ways to Increase Limit on Credit Card
क्या आप एक credit card user है
तो ये video आपके लिए है अगर आप
अपने credit limit को बढ़ाना
चाहते है तो इस video को बिलकुल
भी miss मत कीजिएगा क्योंकि इस
video में हम बात करने वाले है
पाँच ऐसे तरीके के बारे में
जिससे आसानी से आपका credit
limit at least forty percent से
बढ़ सकता है वो भी automatically
तो चलिए जानते है इस video में
पाँच ऐसे तरीके के बारे में जो
आप आसानी से अपना सकते है तो
सबसे पहले ये समझ लेते है कि ये
credit limit जो है वो होता है
तो जब भी हम अपने credit card के
लिए apply करते है तो जो banks
है या फिर credit card जो
companies है वो हमें वो credit
card एक limit में देती है यानी
कि एक card में हो सकता है for
example चालीस हज़ार का limit एक
card में हो सकता है एक लाख तक
का limit या फिर दो लाख तक का
limit et cetera तो जब भी जो
banks है या फिर credit card
companies है हमें वो card issue
करती है तो एक certain limit के
साथ ही हमें वो issue करती है और
इस limit से ज्यादा हम उस amount
use नहीं कर सकते क्योंकि जब भी
credit card दिया जाता है तो एक
तरीके का loan है जो हमें grand
किया जाता है और ये depend करता
है various pactors पर अब आप
मुझसे ये पूछ सकते हैं कि ये जो
credit limit है सिर्फ पचास हजार
एक लाख दो लाख उतने में ही क्यों
सिमित रहता है well ये depend
करता है कि आपकी eligibility
कितनी है और साथ ही आप किस type
के credit card के लिए apply कर
रहे हैं तो जो भी limit है वो
set किया जाता है by the banks
based on कि आपकी eligibility
कैसी है अब बात होते हैं कि कैसे
आप आसानी से अपने credit limit
को बढ़ा सकते हैं तो सबसे पहला
आसान सा तरीका है कि आप अपने
dues को time पर pay कीजिए अगर
आप आज एक या फिर दो या फिर इससे
ज्यादा credit cards का इस्तेमाल
करते हैं तो सबसे पहला यही देखा
जाता है कि आप सारे card के
payments time पे कर रहे हैं या
फिर नहीं अगर for example आपने
एक card का या फिर दो card का
payment miss कर दिया हो by
chance तो आपके history में आ
जाता है D phone और जैसे ही आपका
default आ जाता है वैसे ही आपका
credit score भी नीचे चला जाता
है तो इससे बहुत सारे ऐसे
factors की वजह से आपका credit
limit तो नहीं बढ़ेगा साथ ही
आपका credit history तो और भी
खराब हो जाएगा और credit score
भी नीचे चला जाएगा तो इसीलिए
हमेशा ये ध्यान रखिएगा कि अगर
आपको इन future credit limit को
बढ़ाना है और अगर आप बहुत offer
credit card का इस्तेमाल करते
हैं तो इसलिए ज़रूरी है कि आप
अपने dues को on time pay कीजिए
इसी के साथ दूसरा सबसे आसान सा
तरीका है अपने limit को बढ़ाने
का ये है कि आप अपने credit
score को बढ़ाने की कोशिश कीजिए
अब आज अगर आपका credit score
अच्छा है तो इसमें बहुत सारा
आपका financial history जो है वो
depend करता है for example अगर
आपका credit score अच्छा है तो
उससे आपको loan आसानी से मिल
सकता है उससे आपको credit card
आसानी से मिल सकता है साथ ही
आपका credit limit भी आसानी से
बढ़ सकता है तो ऐसे में अगर आपका
credit score आज कम है तो मैंने
और एक video बनाया है जहाँ पे
मैंने ये बताया कि कैसे आप आसानी
से अपने credit score को बढ़ा
सकते हैं अगर in case आपको अपने
credit score को बढ़ाना है तो वो
video आप देख सकते हैं साथ ही आप
ये काम जरूर कर सकते हैं कि अगर
आज आप अपने credit कार्ड का
इस्तेमाल करते हैं तो उसे आप
बहुत frequently इस्तेमाल कीजिए
और अपने ड्यू डेट से पहले अपने
सारे bills को clear कर दीजिए
जैसे ही आप अपने बिल को ऑन टाइम
या फिर ड्यू डेट से पहले ही
क्लियर कर देते हैं तो आपके
banks को और साथ ही आपके credit
कार्ड companies को lenders को
ये भरोसा मिल जाता है कि आप अपने
debts को आसानी से संभाल सकते
हैं अपने financial liabilities
को handle कर सकते हैं तो ये
भरोसा आपको उन्हें होगा in order
to increase your credit limit
तीसरा सबसे important point ये
है कि आप अपने credit
utilization को check में रखिए
यानी कि आज अगर आपके पास
multiple credit cards है तो ये
ensure कीजिए कि सारे card के
credit utilization ratio thirty
percent ही है experts का यही
कहना है कि जब भी आप अपने credit
card का इस्तेमाल करते हैं तो
उसका सिर्फ thirty percent ही
आपको इस्तेमाल करना चाहिए well
experts का यही कहना है कि अगर
आपके card पर for example एक लाख
की limit है तो को सिर्फ thirty
percent यानी कि thirty thousand
rupees ही आपको use करना चाहिए
उससे ज्यादा नहीं तो इससे आपको
दो तरीके के फायदे होते हैं एक
तो ये अगर आप अपने credit
utilization ratio को कम रखते
हैं यानी कि अपने credit card का
limit उतना ज्यादा exceed नहीं
करते हैं उतना ज्यादा इस्तेमाल
नहीं करते हैं तो आपके lender को
ये भरोसा होता है कि आप credit
card पर ज्यादा निर्भर नहीं है
अपने financial expenses को
cover करने के लिए तो उनको ये
लगता है कि आप financially
stable है तो इससे हो सकता है कि
credit limit आगे बढ़ाया जा सके
दूसरा अगर आप अपने credit
utilization ratio को बहुत ही कम
रखते है तो इससे automatically
आपका credit score भी ऊपर चला
जाता है और जब आपका credit score
ऊपर चला जाता है तो
automatically lenders आपको ये
offer करेंगे कि आप अपने credit
limit को भी बढ़ा सके चौथा तरीका
ये है कि आप अपने financial
obligations को कम करके रखे अगर
in case ज्यादा है तो पर आज अगर
आप किसी भी bank या फिर lender
के पास जाए अपने credit card
limit को बढ़ाने के लिए तो जाहिर
सी बात है कि आपका जो बैंक है वो
सबसे पहले चेक करेगा कि आपकी
liabilities कितने हैं आपका
financial obligation कितना है
क्या आपने home loan ले रखा है
क्या आप home loan का EMI अभी
pay करते हैं या फिर आपने
personal loan ले रखा है उसका
EMI आप pay कर रहे हैं या फिर
आपने education loan ले रखा है
या फिर किसी कोई भी और loan ले
रखा है जिसका आप currently EMI
भर रहे हैं आपका previous credit
card का bill कितना आ रखा है
क्या आपने कोई default किया है
नहीं et cetera तो ये जाहिर सी
बात है कि आपका जो history है वो
सबसे पहले check किया जाएगा। और
अगर उनको ये लगता है कि आपका
financial obligation बहुत ही
ज्यादा है आप monthly इनकम आपका
जो monthly इनकम है वो आपकी
salaries का seventy five
percent है जो सिर्फ fifty
percent होना चाहिए उससे भी
ज्यादा है अगर ऐसा केस है तो
आपका credit limit नहीं बढ़ाया
जाएगा। तो इसीलिए अक्सर experts
का मानना यही है कि अगर आप अपने
credit limit को बढ़ाना चाहते
हैं सबसे पहले आप ये check कर
लीजिए कि आपका financial कितना
है? Incase बहुत ज्यादा है तो
सबसे पहले अपने financial
obligations को कम कीजिए, अपनी
EMI को कम करिए और फिर अपने
limit को बढ़ाने के लिए approach
कीजिए, इसी के साथ अगला ये है कि
अगर इन केस आपके पास different
source of इनकम है वो भी आप as
proof दे सकते हैं अपने banks को
या फिर lender को if you want to
increase your credit limit well
कई बार हमसे ये गलती हो जाती है
कि हम अपना old credit कार्ड
इस्तेमाल कर रहे होते हैं और अब
हमारी सैलरी बढ़ गई होती है ऐसे
में जो banks है जो lenders है
उनके पास पुरानी information ही
है for example अगर मैंने पाँच
साल पहले credit card के लिए
apply किया था जब मेरी salary
बहुत कम थी तो उस salary के
हिसाब से मेरी eligibility यानी
की मेरा जो credit card का limit
है वो set किया गया था लेकिन आज
पाँच साल के बाद जब मेरी income
बढ़ गयी है उनके पास ये proof
नहीं होगा तो ऐसे में अगर आपके
साथ भी ऐसा कुछ हुआ है आपका भी
यही case है तो यही recommended
है कि आज अगर आपकी salary बढ़
गयी हो तो आप अपने banks को
approach सकते हैं। उनको अपना
paste lip वगैरह दिखा सकते हैं,
proof, income proof दिखा सकते
हैं और request कर सकते हैं कि
वो आपका credit limit बढ़ा दें।
तो ये भी कुछ पांच आसान से तरीके
जो आप अपना सकते हैं in order to
increase your credit limit. In
case आपने कुछ different
strategy अपनाई है तो हमको आप
बता सकते हैं in the comment
सेक्शन और साथ ही लोगों के साथ
शेयर कर कर बता सकते हैं कि कैसे
आपने अपना credit limit बढ़ाया
हुआ है। या फिर कैसे आप अपने
debts को संभालते हैं, in order
to use the credit कार्ड vicely
और अगर ये video आपको अच्छी लगी
है इनको makeup लगी है तो इसे
like और share करना क्यों भूल
रहे हो वो भी कर दो और साथ ही
अभी तक इस channel को subscribe
नहीं किया है तो please इस
channel को subscribe ज़रूर
कीजिएगा thank you for watching
freedom