Allah Mera Dahar Me Aala Maqam Ho Lyrics in Hindi
आंखे पुर नूर करूं देख के चेहरा तेरा
आंखे पुर नूर करूं देख के चेहरा तेरा
गर अता हो दमे आखिर मुझे जलवा तेरा
मैने माना के सियाह कार हूं में
लाज रख ले मेरे मोला के हूं शैदा तेरा
रोज़े मेहशर की तमाजत से बचाएगा मुझे
मैरी बख्शीश का जरिया है ये जलसा तेरा
देख लो अहले जहां मेरे नबी की उल्फत
चूमा है अहले सिद्रह ने भी तलवा तेरा
कियू भला फिकर करूं रोज़े कियामत की तमीम
खुल्द ले जायेगा मुझको भी वसिला तेरा