Allah ne pohnchaya sarkar k qadmon me Lyrics in Hindi

Allah ne pohnchaya sarkar k qadmon me Lyrics in Hindi

 

 

अल्लाह ने पहुंचाया सरकार के कदमों में

अल्लाह ने पहुंचाया सरकार के कदमों में

सद शुक्र के में फिर आया सरकार के कदमों में

रद कैसे भला हाेगी अब कोई दुआ मेरी

में रब को पुकार आया सरकार के कदमों में

कुछ कहने से पहले ही पूरी हुई हर ख्वाहिश

जो सोचा वही पाया सरकार के कदमों में

कुछ लम्हें हूजूरी के पाए तो ये लगता है

ऐक उमर गुज़ार आया सरकार के कदमों में

मुझ जैसा तही दामन किया नजर को ले जाता

एक नात सुना आया सरकार के कदमों में

याद आयी सभी अपनी हर एक खता मुझको

आमाल पे शरमाया सरकार के कदमों में

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: