Aye Hasnain Ke Nana Naat Lyrics In Hindi
या नबी नज़रे करम फरमाना
या नबी नज़रे करम फरमाना
- HTML Viewer
- Islami image
- Islamic Articles
- Islamic Books
- Islamic books in Urdu pdf free download
- Islamic Calendar
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
ज़हरा पाक के सदक़े हम को
तैबा मे बुलवाना
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
आप के दर का हू मैं भिकारी
आप है मेरे दाता
सारे रिश्ते नाटो से है
प्यारा अपना नाता
आप के दर का हू मैं भिकारी
आप है मेरे दाता
सारे रिश्ते नाटो से है
प्यारा अपना नाता
आप तो है……..
आप तो है आता है जिन को
सब की लाज निभाना
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
ए हसनैन के नाना
बे साया है लेकिन दो जग
पर है आप का साया
अरशे मु`अल्ला बना मोहल्ला
दिद को रब ने बुलाया
बे साया है लेकिन दो जग
पर है आप का साया
अरशे मु`अल्ला बना मोहल्ला
दिद को रब ने बुलाया
हश्र तक ना………..
हश्र तक ना होगा किसी का
ऐसा आना जाना
आए हसनैन के नाना [4 टाइम्स]
साझ गयी है मीलद की
महफ़िल क्या है खूब नज़ारा
कैफ़ो मस्ती मे डूबा है
देखो आलम सारा
साझ गयी है मीलद की
महफ़िल क्या है खूब नज़ारा
कैफ़ो मस्ती मे डूबा है
देखो आलम सारा
ढूंड रही है…….
ढूंड रही है आप की रहमत
बखशीश का बहाना
आए हसनैन के नाना[4 टाइम्स]
निसबत का फ़ैज़न है देखो
खाड़िमे गौसे जाली हू
करता है मुझ पे नाज़ ज़माना
मई औसाफे अली हू
निसबत का फ़ैज़न है देखो
खाड़िमे गौसे जाली हू
करता है मुझ पे नाज़ ज़माना
मई औसाफे अली हू
आप की आल के……
आप की आल के दर का साग हू
साहिल हू पुराना
आए हसनैन के नाना[4 टाइम्स]
ज़हरा पाक के सदक़े हम
को तैबा मे बुलवाना
आए हसनैन के नाना [4 टाइम्स]