Huzoor Meri To Sari Bahaar Aap Se Hai Hindi Lyrics

Huzoor Meri To Sari Bahaar Aap Se Hai Hindi Lyrics

हुज़ूर मेरी तो सारी बहार आप से है
मैं बे-क़रार था, मेरा क़रार आप से है

मेरी तो हस्ती ही क्या है ! मेरे ग़रीब नवाज़ !
जो मिल रहा है मुझे सारा प्यार आप से है

कहाँ वो अर्ज़-ए-मदीना ! कहाँ मेरी हस्ती !
ये हाज़री का सबब बार बार आप से है

सियाह-कार हूँ आक़ा ! बड़ी नदामत है
क़सम ख़ुदा की ! ये मेरा वक़ार आप से है

मोहब्बतों का सिला कौन ऐसे देता है !
सुनहरी जालियों में यार-ए-ग़ार आप से है

हुज़ूर आप की यादों में अश्क-ए-रहमत है
ये तेरी आँख ज़िया ! अश्क-बार आप से है

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: