बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
ख़ैरुन्निसा, हुसैनो-हसन, मुस्तफ़ा, अ़लीस़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन
स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिननबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
ज़माना सुनले के बारा इमाम मेरे हैं
बड़े ही फ़ख्र से मैं सब का नाम लेता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
नबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
हसन, हुसैन, मुह़म्मद, बतूले-पाक, अ़ली
निजात पाने को पांचों का नाम लेता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
नबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन
स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन
मुझे हुसैन की माँ से करम की भीक मिले
भिकारी हूं मैं मगर भीक ऊँची लेता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
नबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
क़सम ख़ुदा की ! ये सच है, दो राय इस में नहीं
दुरूद पड़के मदीने का वीज़ा पाता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
नबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
दुरूद पड़ता हूं कसरत से, यूं भी लगता है
यहां नहीं है मेरा घर, मदीने रेहता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
नबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन
स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन
नबी के क़दमों में जब भी लुटाया मालो-ज़र
ये सौदा करके सदा फायदे में रेहता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
नबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
ये दुनिया कब की उजागर को कलअदम करती
हुज़ूर आपकी नज़रे-करम से चलता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
नबी-ओ-आले-नबी पर दुरूद पड़ता हूं
बतूले-पाक के सदक़े करम में रेहता हूं
स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन
स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिन, व अ़ला आलि-मुह़म्मदिन
व स़ह़बिहि व बारिक व सल्लिम।