Ae Mola Meray Sun Lyrics
ऐ मौला मेरे सुन मेरी सदा | Ae Mola Meray Sun Meri Sada Lyrics
ऐ मौला मेरे, ऐ मेरे इला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
या समीअद्दुआ,या समीअद्दुआ
या समीअद्दुआ,या समीअद्दुआ
ऐ मौला मेरे, ऐ मेरे इला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
मौला… मौला…
मौला… मौला…
ईमान हो अपना सहाबा सा
किरदार हो रौशन क़ुरआं सा
हो नूर-ए-यकीं सूरत से अयां
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
ऐ मौला मेरे, ऐ मेरे इला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
या समीअद्दुआ, या समीअद्दुआ
या समीअद्दुआ, या समीअद्दुआ
दुनिया में हो या फिर यौम-ए-हशर
हर लम्हा तेरी रहमत की नज़र
चाहत ही नहीं मुझे इसके सिवा
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
ऐ मौला मेरे, ऐ मेरे इला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
अल्लाह… अल्लाह…
अल्लाह अल्लाह अल्लाह
हाथों को उठाए हुए ग़मगीं
सजदों में कभी झुकती है जबीं
दामन है तेरे आगे ही खुला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
ऐ मौला मेरे, ऐ मेरे इला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
अल्लाह… अल्लाह
अल्लाह… अल्लाह
आंसू है जहां इन आंखों में
इख़लास है सिसकती आहों में
है वक़्त-ए-सहर कर माफ़ ख़ता
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
ऐ मौला मेरे, ऐ मेरे इला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
या समीअद्दुआ, या समीअद्दुआ
या समीअद्दुआ, या समीअद्दुआ
है दिल में तमन्ना मेरी सदा
शोहदा की सफ़ो में हो अपनी ये जां
जन्नत से मुझे भी आए निदा
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
ऐ मौला मेरे, ऐ मेरे इला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
अल्लाह…. अल्लाह
अल्लाह…. अल्लाह
छाए ना मायूसी दिल पे कभी
होंगी ये क़ुबूल दुआएं सभी
तू ही तो है सबका समीअद्दुआ
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
ऐ मौला मेरे, ऐ मेरे इला
सुन मेरी दुआ, सुन मेरी सदा
मौला… मौला… मौला..
.
या समीअद्दुआ…..
ऐ मौला मेरे सुन मेरी सदा
Recited by: Atiq Ur Rahman
Lyrics: N. Ul Islam