Ajmer Ka Safar Ab Mujko Ata Ho Khwaja Lyrics in Hindi

Ajmer Ka Safar Ab Mujko Ata Ho Khwaja Lyrics in Hindi

 

अजमेर का सफर अब मुझको अता हो ख्वाजा

चोकठ पे तेरी आ कर मंगता खडा है ख्वाजा

ख्वाजा मेरे ख्वाजा ख्वाजा मेरे ख्वाजा

वोह क़ब्र हो के महशर मिजान हो के पूल हो

हाथों में मेरे राजा दामन तेरा हो ख्वाजा

मुझे अलम ने मारा लील्लाह दो सहारा

ख्वाजा मेरे ख्वाजा ख्वाजा मेरे ख्वाजा

इज्ने खुदा से तुम तो मुश्किल कुशा हो ख्वाजा

ख्वाजा मेरे ख्वाजा ख्वाजा मेरे ख्वाजा

रंजो अलम के मारे दर पे खड़े हैं सारे

टूटे हुवे दिल का तुम आसरा हो ख्वाजा

ख्वाजा मेरे ख्वाजा ख्वाजा मेरे ख्वाजा

मुस्लिम की आबरू अब लूटती है लाज रखलो

पस्ती में क़ियू गिरा हैं रिफ़त हो ख्वाजा

ख्वाजा मेरे ख्वाजा ख्वाजा मेरे ख्वाजा

जादे सफर हो इसका हर एक आंसुओ का

जिस गम उबैद तेरे दर आ रहा हो ख्वाजा

ख्वाजा मेरे ख्वाजा ख्वाजा मेरे ख्वाजा

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: