<h2><strong>Best Shayari in Hindi</strong></h2>
<h3><strong>Dosti Shayari in Hindi</strong></h3>
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
दोस्ती एक वो एहसास होता है,जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।
Dosti ki shayari
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,जिसे हम तोड़ भी नही सकते,और अकेला छोड़ भी नही सकते,अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।
<ul class=”wsp-pages-list”>
<li class=”page_item page-item-8915″><a href=”https://barkateraza.com/contact-us/”>Contact Us</a></li>
<li class=”page_item page-item-1180″><a href=”https://barkateraza.com/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ab-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%81/”>convert Hindi text to Hinglish</a></li>
<li class=”page_item page-item-13890″><a href=”https://barkateraza.com/copyright-policy/”>Copyright Policy</a></li>
<li class=”page_item page-item-25743″><a href=”https://barkateraza.com/daily-dua-in-hindi/”>Daily dua in Hindi</a></li>
<li class=”page_item page-item-43185″><a href=”https://barkateraza.com/darood-sharif/”>Darood Sharif 2023</a></li>
<li class=”page_item page-item-4510″><a href=”https://barkateraza.com/dars-e-nizami/”>Dars e Nizami</a></li>
<li class=”page_item page-item-11045″><a href=”https://barkateraza.com/dars-e-nizami-books/”>Dars e Nizami Books</a></li>
<li class=”page_item page-item-6663″><a href=”https://barkateraza.com/dars-e-fiqah-bayan-audio-free-listen-download/”>Dars e Quran bayan audio free listen & download</a></li>
<li class=”page_item page-item-924″><a href=”https://barkateraza.com/darse-nizami-books-7th-year/”>Darse Nizami Books 7th Year | Jamat e Sabia</a></li>
</ul>
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे, तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त, आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।
जब साथ बिताया समय याद आता है, मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है, कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना, दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है।
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है, हमे तेरी कमी का अहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में, पर तू कमीना भी है और खास भी है।
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं, पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं, मस्त बहुत होती हैं वो शाम, दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।
चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है।
चाँद की दूरी एक रात तक है, सूरज की दूरी बस दिन तक है, हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी साँस तक है।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है, दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है।
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का।
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का, दोस्ती तो एक नाम है वफा का, दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का।
⭐ Friendship shayari in hindi ⭐
friendship shayari in hindi
Friendship shayari in hindi
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त, मैं खुद भी टूट जाता हूँ, इसलिए तुझे समझाता हूँ, और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं, पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं, पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है, और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता।
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं, पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता, ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं, पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता, पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है, और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता।
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते, जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते, यार ही होते हैं यारो के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता!
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता, क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता!
तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये!
तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे, के हम ये ज़माना ही भूल गये, तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये!
यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं,
कभी उनके हम थे यार,
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है, दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं, कभी उनके हम थे यार, आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती।
यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती, बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती, एक बार पुकारो तो आएं यारो, क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती।
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही, किसी के दिल को सताना हमे आता नही,आप सोचते हैं हम भूल गए आपको, पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे, नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें, हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी, तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम,
तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ।
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ, है मेरी दोस्ती में इतना दम, तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ।
आपको ये dosti ki shayari कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपके पास भी कोई अच्छी dosti ki shayari है तो कमेंट करें हम उसे भी इस लेख में जरूर डालेंगे। दोस्तों जीवन में एक चीज हमेशा याद रखना कि “किसी का दोस्ती में विश्वास मत तोडना ”
<hr />
<h3><strong>Gam Bhari Shayari</strong></h3>
| Dard Bhari Shayari in Hindi | गम भरी शायरी
Gam Bhari Shayari – प्यार में दिल टूट जाने के बाद अक्सर लोग सैड सॉन्ग्स सुनते दिखाई देते हैं। साथ ही लोग अपने दिल का हाल बताने के लिए WhatsApp व Facebook पर स्टेटस भी लगाते हैं। कुछ लोगों को तो अपने प्यार को इजहार करने तक का भी मौका नहीं मिलता है। जो लोग किसी को प्यार करते हैं और आज तक उनसे कुछ कह नहीं पाए कमेंट सेक्शन में अपने दिल का हाल जरूर बयां करें। इस लेख में आपको gam bhari shayari, dard bhari shayari in hindi, sad shayri, very sad shayari, dard bhare status पढ़ने को मिलेंगे।
आपक किसी भी gam bhari shayari को WhatsApp पर शेयर कर सकते हो और एक बटन दबाकर कॉपी भी कर सकते हो।
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी, मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी, मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ ,
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी ,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ ,दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ ,कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी ,उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है, बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है… ☺️
एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है, बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है… ☺️
हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर जितनी लिखना उसके साथ लिखना
हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर जितनी लिखना उसके साथ लिखना
कुर्बान हो जाऊँ उस दर्द पर , जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो
कुर्बान हो जाऊँ उस दर्द पर , जिसका इलाज़ सिर्फ तुम हो
करुँ तो कैसे करूँ खुद को काबिल तेरे लिए ,
अगर बदलूँ आदतें तो तेरी शर्ते बदल जाती हैं,
दूर करना हो खुदसे तो कोई तुझसे सीखे ,
बेचैनी में तेरी , पूरी पूरी रात ढल जाती है ,
सब टूट के बिखर जाता है आशिक़ों का इस दौर में ,
यहां २-३ हफ्तों में तो माशूका तक बदल जाती है।
करुँ तो कैसे करूँ खुद को काबिल तेरे लिए ,अगर बदलूँ आदतें तो तेरी शर्ते बदल जाती हैं,दूर करना हो खुदसे तो कोई तुझसे सीखे ,बेचैनी में तेरी , पूरी पूरी रात ढल जाती है ,सब टूट के बिखर जाता है आशिक़ों का इस दौर में ,यहां २-३ हफ्तों में तो माशूका तक बदल जाती है।
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया तन्हाई में रोना एक राज बन गया, दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गयातन्हाई में रोना एक राज बन गया,दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दियाबस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।
Best Gam Bhari Shayari
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया ,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया, इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है ,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है, उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे ,हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।
इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है, मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है, जिस तरह से सितम हुए थे हम पर, मर जाना चाहिये था, पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है।
इन आँखों में सूरत तेरी सुहानी है, मोम की तरह से पिघल रही मेरी जबानी है, जिस तरह से सितम हुए थे हम पर, मर जाना चाहिये था, पर जिन्दा है, ये बड़ी हैरानी है।
पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम, गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम, आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है, कल उसी इंसान की जान थे हम।
पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम, गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम, आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ होती है, कल उसी इंसान की जान थे हम।
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था।
Dard Bhari Shayari
हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद, और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद।
हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद, और किसी ने तुझे अपना बना लिया चन्द रस्मे निभाने के बाद।
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी, अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी, अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं, पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं, वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा, फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं।
यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं, पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं, वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा, फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं।
हो सकता है हमने आपका अनजाने में कभी दिल दुःखा दिया, लेकिन तूने हमे दुनिया के कहने पर भुला दिया, हम तो इस दुनिया में वैसे भी अकेले ही थे, तो क्या हुआ तूने हमे ये एहसास दिला दिया।
हो सकता है हमने आपका अनजाने में कभी दिल दुःखा दिया, लेकिन तूने हमे दुनिया के कहने पर भुला दिया, हम तो इस दुनिया में वैसे भी अकेले ही थे, तो क्या हुआ तूने हमे ये एहसास दिला दिया।
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में, पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में, पर चाहने बालो ने तो आग ही लगा दी।
मोहब्बत का कानून अलग है, यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को सज़ा मिलती है।
मोहब्बत का कानून अलग है, यहाँ की अदालत में हमेशा वफ़ादार को सज़ा मिलती है।
dard bhari shayari with images
dard bhari shayari with images
dard bhari shayari with images
अब शिकवा करें भी तो करें किससे, क्योंकि ये दर्द भी मेरा, और दर्द देने बाला भी मेरा।
अब शिकवा करें भी तो करें किससे, क्योंकि ये दर्द भी मेरा, और दर्द देने बाला भी मेरा।
अब तेरा नाम ही काफी है, मेरा दिल दुखाने के लिए।
अब तेरा नाम ही काफी है, मेरा दिल दुखाने के लिए।
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये, की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये, की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
तुम अगर ख्वाब हो तो नींद हमें भी बहुत गहरी आती है
तुम अगर ख्वाब हो तो नींद हमें भी बहुत गहरी आती है
बिछड़ने का तो वो पहले से ही मन बना चुकी थी अब तो बस उसे मेरी तरफ से बहाना चाहिए था
बिछड़ने का तो वो पहले से ही मन बना चुकी थी अब तो बस उसे मेरी तरफ से बहाना चाहिए था
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
वो रात दर्द और सितम की रात होगी, जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी, उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर, कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
Dard Bhari Shayari With Image
Dard Bhari Shayari With Image
Dard Bhari Shayari With Image
ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे,
आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे,
ये मत पूछना किसने दर्द दिया,
वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।
ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे, आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे, ये मत पूछना किसने दर्द दिया, वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है, हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है, कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना, हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।
हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए,
अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए,
हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी,
प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए।
हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए, अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए, हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी, प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए।
20 New Love WhatsApp Status in Hindi
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था,
हमसा कोई किसी जुर्म में आया भी न था,
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी,
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था।
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था, हमसा कोई किसी जुर्म में आया भी न था, न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी, हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था।
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते, हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते, अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा, बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।
दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
दर्द दे गए सितम भी दे गए, ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए, दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का, और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई, तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
दोस्तों ये Gam Bhari Shayari और Dard Bhari Shayari आपको कैसी लगी ? कमेंट करके बताएं। अगर आपके पास भी कोई Gam Bhari Shayari है, तो कमेंट करें, हम आपकी शायरी को भी इस लेख में डालेंगे। भगवन सबको उनका प्यार दे ताकि ऐसी shayri पढ़ने की जरुरत ही न पढ़े। धन्यवाद।
<hr />
<h3>Love Shayari in Hindi</h3>
| WhatsApp | Facebook | Girlfriend | Boyfriend
दोस्तों भारत में पुराने समय से ही प्यार करने वाले लोग शायरी लिखते आ रहे हैं। WhatsApp और Facebook पर भी ज्यादातर लोग अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को love shayri message भेजते हैं। बहुत से लोग इंटरनेट पर “Love Shayari in Hindi” लिखकर सर्च करते हैं। लेकिन उन्हें ज्यादा अच्छी शायरी नहीं मिलती हैं। इसलिए इस लेख मैं हम आपको दिलको छूने वाली Love Shayari in Hindi का कलेक्शन दिखाएंगे।
अगर आपको कोई भी शायरी अच्छी लगती है, तो आप उस शायरी को अपने WhatsApp पर भेज सकते हो। इसके अलावा आप एक बटन दबाकर किसी भी शायरी को कॉपी भी कर सकते हो।
<hr />
<h3></h3>
मुझे तुमसे मोहब्बत थी मैं अब इकरार करता हूँ, बहुत पहले जो करना था वो अब इज़हार करता हूँ
मुझे तुमसे मोहब्बत थी मैं अब इकरार करता हूँ, बहुत पहले जो करना था वो अब इज़हार करता हूँ
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है, बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे, उन्हे अपने होठो से उठाना है!
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,सपना ये मेरा कितना सुहाना है,बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे,उन्हे अपने होठो से उठाना है!
लोग कहते है, जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता! पर सच तो यह है की,
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार की नहीं करता!
SWEET
लोग कहते है,जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,वो प्यार की कदर नहीं करता!पर सच तो यह है की,प्यार की कदर जो भी करता है,उसे कोई प्यार की नहीं करता!SWEET
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन, जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
❣❣❣❣❣❣
कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
आइना हम देखते है, नजर तुम ♀ आते हो…❤
❣❣❣❣❣❣कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो, कभी-कभी इतना याद आते हो, आइना हम देखते है, नजर तुम ♀ आते हो…❤
Beautiful hindi love shayari
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है। ❤ ❤
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।❤
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
दिल का हाल बताना नही आता,हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता,
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता,
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से,
अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।
दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता, अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता, हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से, अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।
⭐ Best love shayari ⭐
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।
इस नजर ने उस नजर से बात करली,रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।
Love Status in Hindi
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,इश्क नही किया तो करके देखना,ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,आपको हम भुलाएं भी कैसे,आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
Love Shayri Images
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
❤ Romantic Hindi Shayari ❤
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।
<hr />
<h3>20 New Love WhatsApp Status in Hindi</h3>
| Best Collection Ever
दोस्तों आजकल ज्यादातर सभी लोग अपने WhatsApp Status पर Love Status लगाते हैं। ऐसा करने से हम अपने प्यार के बारे में क्या महसूस करते हैं सभी को पता चल जाता है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही लोग अब सीधा बात करने से ज्यादा WhatsApp व Facebook को सहारा लेते हैं। इस लेख मैं हम आपको New Love WhatsApp Status in Hindi, Best Love Status For WhatsApp स्टेटस दिखाएंगे।
इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि आप किसी भी WhatsApp Love Status को अपनी व्हाट्सप्प पर भेज सकते हो या फिर कॉपी कर सकते हो।
Love Images in Hindi
Love Images in Hindi
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम , पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम ❤️❤️
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम , पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम ❤️❤️
इत्तेफ़ाक़ से तो नहीं टकराए थे हम, कुछ तो साजिश भगवान् की भी होगी ❤️
इत्तेफ़ाक़ से तो नहीं टकराए थे हम, कुछ तो साजिश भगवान् की भी होगी ❤️
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
बादशाह थे मिज़ाज़ के जब से उसको देखा फ़कीर बन गए
बादशाह थे मिज़ाज़ के जब से उसको देखा फ़कीर बन गए
तुम्हारे दिल का पासवर्ड चाहिए… वो क्या है ना मोहब्बत install करनी है
तुम्हारे दिल का पासवर्ड चाहिए… वो क्या है ना मोहब्बत install करनी है
दिन तबाही के करीब आने लगे हैं जब से वो हमें देखकर मुस्कुराने लगे हैं
दिन तबाही के करीब आने लगे हैं जब से वो हमें देखकर मुस्कुराने लगे हैं
सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ से ही होती है, जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है
सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ से ही होती है, जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है
अब तेरी आँखों की गहराई देखनी है, समंदर तो नाकाम रहा मुझे डूबाने में
अब तेरी आँखों की गहराई देखनी है, समंदर तो नाकाम रहा मुझे डूबाने में
मैंने हँस – हँस के ठुकराए है कई मौके इश्क़ के, तुम्हारे बाद
मैंने हँस – हँस के ठुकराए है कई मौके इश्क़ के, तुम्हारे बाद
मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो, जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता ❤
मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो, जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता ❤
तेरी मदहोश नज़रों से जो घायल हुआ होगा, मुझे नहीं लगता वो कहीं भी पहुँच पाया होगा
तेरी मदहोश नज़रों से जो घायल हुआ होगा, मुझे नहीं लगता वो कहीं भी पहुँच पाया होगा
वो क़ातिल तो नहीं है फिर भी लगता है जान ले गयी मेरी
वो क़ातिल तो नहीं है फिर भी लगता है जान ले गयी मेरी
Love Status For WhatsApp in Hindi
ये आशिकों का ग्रुप है जनाब..!! यहाँ दिन सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है !!!
ये आशिकों का ग्रुप है जनाब..!! यहाँ दिन सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है !!!
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है…!!! कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं..☺
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है…!!! कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं..☺
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..
जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे…. अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा….
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे…. अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा…..
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।.
तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं …. मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है
तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं …. मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है
वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो मे आनी होगी… वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी
<hr />
<h3>Good Morning Messages in Hindi</h3>
| Good Morning Images in Hindi
Good Morning Messages in Hindi | Good Morning Images in Hindi: भारत में लोग सुबह उठकर अपने बड़ों को नमस्कार या उनके पैर छूते थे। लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ लोग अब सुबह उठकर अपने दोस्तों व परिवारजनों को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर good morning messages भेजते हैं। लोग इंटरनेट पर good morning messages के लिए सर्च करते हैं। इस लेख में आपको good morning messages, good morning shayari in hindi पढ़ने मिलेंगे।
इन गुड मॉर्निंग मैसेज से आप अपने दोस्तों व परिवार वालों को अच्छे सन्देश दे सकते हो। आप किसी भी मैसेज को शेयर या कॉपी भी कर सकते हो।
Good Morning Images in Hindi
Good Morning Images in Hindi
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
आपका दिन शुभ हो।
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है। आपका दिन शुभ हो।
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे।
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे। मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं
सुप्रभात
खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं, जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं – सुप्रभात
गलती तो उसी से होती है जो काम करता है,
निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।
सुप्रभात
गलती तो उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है। सुप्रभात
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
आपका दिन शुभ हो।
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है, कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है। आपका दिन शुभ हो।
Good Morning Hindi Messages With Photo
Good Morning Message Hindi
Good Morning Message Hindi
हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग,
लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है। सुप्रभात
हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है, हर रात के बाद एक सवेरा होता है, मुसीबत देख कर डर जाते है लोग, लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है। ।।सुप्रभात।।
किसी ने कहा – जब हर कण-कण में भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब
हवा तो धूप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है।
वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही आता है।।
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो।
किसी ने कहा – जब हर कण-कण में भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब – हवा तो धूप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है। वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही आता है।। सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।
सुप्रभात
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती, खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती, जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती। सुप्रभात
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगो की परवाह, ना दुनियाँ का झमेला,
पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, ना लोगो की परवाह , ना दुनियाँ का झमेला, पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो
दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए, वही आपका परिचय देंगे।
“सुप्रभात”
दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है, ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए, वही आपका परिचय देंगे। “सुप्रभात”
Good Morning SMS in Hindi
Good Morning Photo
Good Morning Photo
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
सूरज की किरणें बनकर तेरी छत पर आएंगे हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
Good Morning
वादा किया हैं तो निभाएंगे, सूरज की किरणें बनकर तेरी छत पर आएंगे हम है तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे। Good Morning
उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो। Good Morning
उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में, लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए हमेशा खुश रहो। Good Morning
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
⭐️ Good Morning ⭐️
सूरज निकलने का वक्त हो गया है, फूल खिलने का वक्त हो गया है, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है। ⭐️ Good Morning ⭐️
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं, लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो ताजमहल में भी कमी नजर आती है।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
खूबसूरती हमेशा देखने वाले के मन में और नजरों में होती है, वरना गलती निकालने वालों को तो ताजमहल में भी कमी नजर आती है। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
Good morning msg in hindi
good morning msg in hindi
good morning msg in hindi
आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये, चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाये
Good Morning
आपकी नई सुबह इतनी सुहावनी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये, चेहरे पर हो इतनी मुस्कान आपके की मुस्कान भी आपकी दीवानी हो जाये – Good Morning
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
Good Morning
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं, हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं। हम आपको याद आये या न आएं हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं। Good Morning
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे।
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है।
आपका दिन शुभ हो। सुप्रभात
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे। आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है। आपका दिन शुभ हो। सुप्रभात
हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता है। सुप्रभात
हर दिन शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता है। सुप्रभात
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,……ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,…….जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
⭐️ Hindi Good Morning SMS ⭐️
आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘Rose’ हो, ’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो, बस ऐसा ही दिन आपका रोज हो।
आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘Rose’ हो, ’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो, बस ऐसा ही दिन आपका रोज हो।
तमन्नाओ से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला पल।
Good Morning
तमन्नाओ से भरी हो ज़िंदगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला पल। Good Morning
कदम-कदम पे सुनहरे फूल खिलें,
ना हो कभी काँटों का सामना,
ज़िंदगी आपकी यूँ ही खुशियों से भरी रहे,
करते हैं हम हरदम यही कामना।
सुप्रभात
कदम-कदम पे सुनहरे फूल खिलें, ना हो कभी काँटों का सामना, ज़िंदगी आपकी यूँ ही खुशियों से भरी रहे, करते हैं हम हरदम यही कामना। सुप्रभात
क्या बतायें कि क्या होता है आपके आने से,
बहार भी आ जाती है आपके आने से,
फूल भी खिल जाते हैं आपकी आहट से,
हर सुबह होती है आपके ही मुस्कुराने से।
क्या बतायें कि क्या होता है आपके आने से, बहार भी आ जाती है आपके आने से, फूल भी खिल जाते हैं आपकी आहट से, हर सुबह होती है आपके ही मुस्कुराने से।
ख़्वाबों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
Copy Status Share
<hr />
<h3>Thought of The Day in Hindi</h3>
<ul>
<li>बहुत ही खूबसूरत सुविचार</li>
</ul>
आजकल लोग अपने जीवन में बहुत व्यस्त हो गए हैं। ज्यादातर लोग सुबह उठकर सबसे पहले अपनी WhatsApp और Facebook पर मैसेज व स्टेटस चेक करते हैं। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि अगर सुबह अच्छे विचारों से शुरू हो, तो पूरा दिन बहुत अच्छा जाता है। इसलिए इस लेख मैं आपको बहुत ही खूबसूरत व प्रेरणा देने वाले “Thought of The Day in Hindi” पढ़ने को मिलेंगे। इंजिन पढ़कर पूरा दिन अआप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे।
अगर आपको कोई “Thought of The Day in Hindi” अच्छा लगता है, तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ एक बटन दबाकर शेयर कर सकते हो। अगर आप भी इस लेख में कुछ Achhe vichar लिखना चाहते हो, तो हमें कमेंट करें। हम आपके thought को भी इस लेख में शामिल करेंगे।
abdul kalam thoughts in hindi
abdul kalam thoughts in hindi
बुद्धि ईश्वर का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ वरदान है,
इसका इस्तेमाल पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ करना चाहिए –
-चाणक्य
बुद्धि ईश्वर का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ वरदान है, इसका इस्तेमाल पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन के साथ करना चाहिए – चाणक्य
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।
“गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।“
“गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर हैसही तरीके के साथ काम करके असफल होना।“
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
Best Collection of Thought of The Day in Hindi
Thought of The Day in Hindi With Image
Thought of The Day in Hindi With Image
तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिएखुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता।
हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता।
अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है,
तो उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।
अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है तो उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।
हजारों दीयों को एक ही दिए से, बिना उसका प्रकाश कम किए
जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।
हजारों दीयों को एक ही दिए से, बिना उसका प्रकाश कम किएजलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।
✴️✴️ Ultimate Thoughts in Hindi ✴️✴️
Ultimate Thoughts in Hindi
Ultimate Thoughts in Hindi
जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।
जीवन वह नही है जिसकी आप चाहत रखते है, अपितु यह तो
वैसा बन जाता है, जैसा आप इसे बनाते है।
जीवन वह नही है जिसकी आप चाहत रखते है, अपितु यह तोवैसा बन जाता है, जैसा आप इसे बनाते है।
ऊंचाई की और बढ़े तो कभी भी साथियों की उपेक्षा न करे,
नीचे की और जाते समय यही साथी आपकी मदद करेंगे।
ऊंचाई की और बढ़े तो कभी भी साथियों की उपेक्षा न करे,नीचे की और जाते समय यही साथी आपकी मदद करेंगे।
लोग क्या कहेंगे, अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।
लोग क्या कहेंगे, अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।
स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है।
स्पष्ट बोलना पीठ पीछे बोलने से कई गुना बेहतर है।
Latest Thought of The Day in Hindi
Latest Thought of The Day in Hindi
अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं,
तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।
अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।
जब अपने खफा होने लग जाएँ तो आप समझ लेना आप सही राह पर हैं।
जब अपने खफा होने लग जाएँ तो आप समझ लेना आप सही राह पर हैं।
सफलता ख़ुशी का कारण नही है,
बल्कि ख़ुशी सफलता का कारण है।
सफलता ख़ुशी का कारण नही है, बल्कि ख़ुशी सफलता का कारण है।
हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए,
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक,
नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।
हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते वक्त सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।
हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए,
क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं,
तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।
हमें हमेशा बड़े सपने देखने चाहिए, क्योंकि अगर हम उनको देख सकते हैं, तो हम निश्चय ही उनको पूरा भी कर सकते हैं।
Thought of the day motivational
Thought of the day motivational
वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्योंकि वो वापिस नही आता।
वर्तमान को सबसे बेहतरीन पल बनाओ क्योंकि वो वापिस नही आता।
अगर आप जिन्दगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नही हैं,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज है।
अगर आप जिन्दगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नही हैं, तो यकीन मानिए आप सबसे तेज है।
अगर आप को कोई काम करने में मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य आपके करने लायक नही है।
अगर आप को कोई काम करने में मजा नही आ रहा है, इसका मतलब है कि वो कार्य आपके करने लायक नही है।
आप कभी भी कामयाब नही बन सकते अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।
आप कभी भी कामयाब नही बन सकते अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
Positive thought of the day
positive thought of the day
positive thought of the day
जिस दिन आप बुरे विचारों के ऊपर अच्छे विचारों को रख देंगे,
जिन्दगी खुदबखुद और बेहतरीन हो जाएगी।
जिस दिन आप बुरे विचारों के ऊपर अच्छे विचारों को रख देंगे, जिन्दगी खुदबखुद और बेहतरीन हो जाएगी।
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, तब भी सूरज निकलता है।
अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, तब भी सूरज निकलता है।
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैनाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है।
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती हैऔर इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है।
Hindi Good Thought of The Day
Hindi Good Thought of The Day
भय ही पतन और पाप का निश्चित कारण है।
– स्वामी विवेकानन्द
भय ही पतन और पाप का निश्चित कारण है। – स्वामी विवेकानन्द
आत्मविश्वास सरीखा दूसरा मित्र नहीं,
अर्थात आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का मूल आधार है
– स्वामी विवेकानंद
आत्मविश्वास सरीखा दूसरा मित्र नहीं, अर्थात आत्मविश्वास ही भावी उन्नति का मूल आधार है – स्वामी विवेकानंद
थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना; कम बोलना, अधिक सुनना-यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं।
– रवीन्द्रनाथ ठाकुर
थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना; कम बोलना, अधिक सुनना-यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं। – रवीन्द्रनाथ ठाकुर
अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं,
तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए।
अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए।
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरुरत होती है,
फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो अथवा आपके पेशे का शिखर हो।
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरुरत होती है, फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो अथवा आपके पेशे का शिखर हो।
Thought of the Day in Hindi for Students
Thought of the Day in Hindi for Students
आपको ये “Good Thoughts in Hindi” कैसे लगे, कमेंट करके बताएं। दोस्तों जीवन में कभी कुछ ऐसा काम मत करना जिसकी वजह से आपके आत्मविश्वास को चोट पहुंचे। रोजाना यह प्रयास करो की आपका आज का दिन बीते हुए कल से अच्छा हो। अपनी आदतों में छोटा-छोटा बदलाव करके आप एक दिन सफलता प्राप्त कर सकते हो। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो, इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
<hr />
<h3>Pagli Status in Hindi</h3>
आजकल ज्यादातर लोग अपना समय Facebook, Instagram और Whatsapp जैसी Apps पर बिताते हैं। लोग अपनी प्रोफाइल पर लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए “Dekh Pagli Status” और “sun pagli status” लगाते हैं। आजकल इस तरह के Status का ट्रेंड चल रहा है। इसलिए मैं लाया हूँ आपके लिए 2020 के एकदम best pagli status in hindi. आप इन्हें अपनी Social Media प्रोफाइल पर डालकर लड़कियों को इम्प्रेस कर सकते हो।
2020 Pagli Status in Hindi
2020 Pagli Status in Hindi
ना हीरोंइन की तमन्ना है.. और ना परियों पे मरता हूँ..
वो एक “#पगली ” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
ना हीरोंइन की तमन्ना है.. और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “#पगली ” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
सुन पगली इज्जत से कह रहा हूँ Block करदे मुझे..
कहीं मेरे Photo देख-देखकर Heart_Attack ना आ जाए तुझे।
सुन पगली इज्जत से कह रहा हूँ Block करदे मुझे.. कहीं मेरे Photo देख-देखकर Heart_Attack ना आ जाए तुझे।
ऐसा होगा या वैसा होगा ना जाने कैसा होगा।।
ज्यादा सोच मत #Pagli तेरे सपनो का राजकुमार मेरे जैसा होगा !!
ऐसा होगा या वैसा होगा ना जाने कैसा होगा।। ज्यादा सोच मत #Pagli तेरे सपनो का राजकुमार मेरे जैसा होगा !!
#सुन_पगली,
तुझको खबर नहीं मगर एक बात सुन ले..
बरबाद कर दिया है तेरे दो ✌दिन के प्यार ने…
#सुन_पगली, तुझको खबर नहीं मगर एक बात सुन ले.. बरबाद कर दिया है तेरे दो ✌दिन के प्यार ने…
पगली तू सिर्फ Status देख
प्यार तो अपने आप हो जायेगा
पगली तू सिर्फ Status देख.. प्यार तो अपने आप हो जायेगा
Sun Pagli Status in Hindi
दोस्तों कुछ लड़कों की बहुत बहुत इच्छा होती है कि उनकी कोई गर्लफ्रेंड हो। लेकिन जब बहुत ट्राई करने के बाद भी इन लड़कों की कोई गर्लफ्रेंड नहीं बन पाती है, तो ऐसे लड़के “sun pagli status” अपने Social Media Account पर डालते हैं और ऐसा show करते हैं जैसे इन्हें लड़कियों में कोई interest ही नहीं है। इसी तरह के लड़कों के लिए पेश हैं sun pagli status in hindi.
सुन पगली तुझे क्या पता मेरे टेस्ट का…….
हम तो #kiss कर के लिप्स्टिक का ब्रांड बता देते हैं
सुन पगली !!
जितनी तकलीफ देनी है दे…..
मैं खुद रोके तुझे हमेशा हंसाऊंगा
इतना #Attitude मुझे मत दिखा ऐ पगली,
जिस पाऊडर से तू #Makeup करती है,
उस पाऊडर से तो हम केरम खेला करते है ..
सुन Pagli !!
जब तु चलती है तो जमाना रुक जाता है,
लेकिन मैँ जब चलता हुँ तो जमाना झुक जाता है.
You May Also Like:
Jai Mahakal Status
“सुन पगली” तूझे पाने की हसरत में कब तक तडपता रहूंगा,
कोई ऐसा धोखा दे कि मेरी आस टूट जाए ।।..
तु क्या हमारी बराबरी करेगी #पगली,
हमारी तो #नींद में खींची हुई #फ़ोटो भी,
लोगों के लिए #पोज़ बन जाती है..।
सुन पगली !!
तुझ जैसी लड़कियों को तो हम बिना नहाये ही पटा लेते हैं।
अरे पगली मेरा Pyar तो JIO 4G से भी जादा fast है,
एक बार click करके तो देख बिना Loading लिए सीधे Dil मे उतर जाऊंगा..!
सुन #pagLi यूँ अकेली #bazar ना जाया कर ,
मेरे दोस्त लोग #call कर के पूछते है भाई तु कहा है तेरी #wali यहाँ है …
सुन पगली हम कोई ऐसी वैसी #Personality नही,
जिसे तू इतनी आसानी से भूल जायेगी…
जब बात सच्चे आशिको की होगी,
तो झट से मेरी याद आएगी
सुन पगली जब काम निकल जाये,,, तो मुझे #डिलिट कर देना…
सुन पगली, मेरा Pyar Five_Star_Cadbury जैसा है.
एक बार खायेगी तो खो_जायेगी.
कल एक #लड़की का #call आया और बोली #मुझे<em>तुझसे</em>मिलना_है…
मेने कहा #baby ☺ #token ले और #line में लग जा
पगली तेरी पसंद ही इतनी सड़ी है….
तभी तो हमारे साथ नही खड़ी है…
सुन #Pagli ♤तुझे_ ○ऐसा Pyar करुगा _ki,
तेरे #Hotho ♤ की #Lipstick बीगडेंगी,
But Promise तेरे आँखो का #kAjAL कभी नही बीगडने Dunga.
सुन पगली… तुझे जो चाहिए वो तू मांग, मेरी हर एक चीज तेरी है…
लेकिन कभी मेरी जान मत मांगना, क्योंकि मेरी जान तू है
सुन पगली ये जो तुम मुझे देखकर,
अपने होंठों को अपने दाँतो से दबाती हो ना….
इससे मेरे होंठों की प्यास और भी बढ जाती हैं..
एक बार उसके रोने पर उसके होंठो को क्या चूमलिया,
अब तो पगली हर रोज रोने का बहाना करती है
मेरी आँखों में झाँक के तो देख पगली..
कैसे कैसे प्लान बना के बैठा हूँ तुझे पाने के लिए..
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ
#Free मे हम किसी को गाली तक नहीं देते,
#Smile तो बहुत दूर की बात है #PagLi.
Pagli… जितनी सेमी तेरी height है ना…
उससे ज्यादा तो हमारी Selfie पे Like है…
Attitude की बात मत कर पगली
हम तो क्रिकेट भी तलवारों से खेल करते हैं
सुन पगली माना तू #attitude की रानी है
तेरी #cuteness भी खानदानी है
पर फिर भी तुझ से ज्यादा
मेरी ये दुनिया दीवानी है
पगली तू सिर्फ स्टाइल देख
स्टेटस तो अपना बच्पन से हाई है
क्या हुनर है तुझमे पगली….
हमारे बेग से कोई पेन्सिल ना चुरा पाया
और तूने सीने से दिल चुरा लिया..
सुन पगली तेरी मोहब्बत ने ही तो मुझे,सिखाया है I LOVE U बोलना..
वरना स्कूल मे तो हमे A_B_C_D भी नही आती थी..
मुझे ना सर पे ताज चाहिये,ना दुनिया पे
राज चाहिये..बस
इतनी ही माँग हे भगवान से
कि,वो पगली हमेशा मेरे पास चाहिये….
शुकर कर #पगली मै तेरे अलावा कीसी और #लडकी
की तरफ नहीं देखता★★ वरना पता नहीं ईस #बादशाह के हर #गली में कितने #ताजमहल होते
#AttiTudE की तो #तू बात ही मत कर #पगली
••क्योंकी जिस #Columm मैं तू #Female लिखती है
.☆ उसमें तो हम #शेर लिख देते हैं.
पगली मेरी फोटो को इतना Zoom करके ना देख…..
confuse हो जाएगी की फोटो like करू या save करू
पगली वो जमाने गए जब तेरे पीछे मरा करता था मैं….
अब तो वो जमाने है,, जब मेरे पीछे तेरे_जेसी 36 #मरा करती है..।।
माना तेरी_गाडी स्टार है।
मुझे कम ना
समझ पगली तेरा
आशिक भी Superstar है।
तो दोस्तों देखा आपने इस लेख में कितने बढ़िया और मजेदार “Dekh Pagli Status” हैं। आपको ये “Pagli Status” कैसे लगे ? कमेंट करके जरूर बताएं। इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद।