Mere Hussain Sa Koi Nahi Zamane Me
हुसैन हुसैन हुसैन
उठा के देख ले तारीख़ के ख़ज़ाने में
मेरे हुसैन सा कोई नहीं ज़माने में
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
(अस्सलाम या हुसैन)
(अस्सलाम या हुसैन)
हुसैनी काफिले के शहसवार थे जितने
फ़ख़र ही करते रहे अपना सर कटाने में
उठा के देख ले तारीख़ के ख़ज़ाने में
मेरे हुसैन सा कोई नहीं ज़माने में
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
(अस्सलाम या हुसैन)
(अस्सलाम या हुसैन)
अज़ीम आपकी हर जां पे इस्तिक़ामत थी
सबर ही पाया गया रब के आज़माने में
उठा के देख ले तारीख़ के ख़ज़ाने में
मेरे हुसैन सा कोई नहीं ज़माने में
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
(अस्सलाम या हुसैन)
(अस्सलाम या हुसैन)
करूं बयान मैं कैसे तुम्हारी ज़ुर्रत को
शहीद हो गए दीन ए नबी बचाने में
उठा के देख ले तारीख़ के ख़ज़ाने में
मेरे हुसैन सा कोई नहीं ज़माने में
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
(अस्सलाम या हुसैन)
(अस्सलाम या हुसैन)
जो अपने नाना से वादा किया था बचपन में
कसर न छोड़ी कोई वादे को निभाने में
उठा के देख ले तारीख़ के ख़ज़ाने में
मेरे हुसैन सा कोई नहीं ज़माने में
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
(अस्सलाम या हुसैन)
(अस्सलाम या हुसैन)
करूं बयान मैं कैसे तुम्हारी जुर्रत को
शहीद हो गए दीन ए नबी बचाने में
उठा के देख ले तारीख़ के ख़ज़ाने में
मेरे हुसैन सा कोई नहीं ज़माने में
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
(अस्सलाम या हुसैन)
(अस्सलाम या हुसैन)
हुसैन जीत गया आज भी है ये नारा
यज़ीदी मुंह को छुपाते हैं हर ज़माने में
उठा के देख ले तारीख़ के ख़ज़ाने में
मेरे हुसैन सा कोई नहीं ज़माने में
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
(अस्सलाम या हुसैन)
(अस्सलाम या हुसैन)
हुसैनी वो हैं जो असहाब का अदब भी करें
हुसैनी हक़ पे हैं मुश्ताक़ हर ज़माने में
उठा के देख ले तारीख़ के ख़ज़ाने में
मेरे हुसैन सा कोई नहीं ज़माने में
मेरे हुसैन तुझे सलाम
मेरे हुसैन तुझे सलाम
(अस्सलाम या हुसैन)
(अस्सलाम या हुसैन)
Manqabat Khwan: Syed Hasan Ullah Hussaini
Manqabat Imam Hussain As Lyrics
Mere Hussain sa koi nahi zamane me lyrics