MOHAMMAD DIN KE SARVAR SALAM LELO HAMARA NAAT LYRICS
मुहम्मद दिन के सरवर सलाम लेलो हमारा
या कमली वाले पैगम्बर सलाम लेलो हमारा
झिधर देखो उधर मेरे नबी का बोलबाला है
के जिन्के दम कदम से दोनो आलम में उजाला है
सारापा नूर के पैकरो सलाम लेलो हमारा
आता हो हम गरीबो को नबी हसनैन का सदक़ा
भिखारी मांगते हैं आपकी नालैन का सदक़ा
खड़े है आस लेकर सब सलाम लेलो हमारा
शहंशाह दो आलम हो तुम्ही मेराज वाले
हो शफ़ाअत के नबुवत के तुम्ही वो ताज वाले
नबुवत खतम है तुम्पर सलाम लेलो हमारा
बहुत ही दुख उठाएँ ना वो रातो को सोते थे
मेरी उम्मत मेरी उम्मत को बख्श दे या रब कहते थे
रोते थे बड़ा है प्यार उम्मत पर सलाम लेलो हमारा
नबी जी हर मुसलमान। को मदीन पाक बुलवाना
जहां लेटे हुए हो अपना रोज़ा सब को दिखलाना
खड़े हैं सर झुकर सब सलाम लेलो हमारा
बहुत ही दूर है तैयबा नबी में आ नहीं सकता
गरीबी की तहेत में वो रोज़ा पा नहीं सकता
करे है इल्तेजा हम सब सलाम लेलो हमारा
आया हूँ दरबारे ……में गुनाहगार हैं निकम्मा
हूँ ईस वली अल्लाह के सदक़े सलाम लेलो हमारा