Apna Haram Dikha de Dono Jahan Ke Malik Lyrics In Hindi
अपना हरम दिखा दे दोनों जहां के मालिक
किस्मत मेरी जगा दे दोनों जहां के मालिक
ए मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला
बरसो से आरज़ू है तैबा की आरज़ू है
एक बार ही दिखा दे हर साल ही दिखा दे दोनों जहां के मालिक
ए मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला
इश्क़े नबी की खुशबु करयाए जां में रख दे
उल्फत में दिल बसा दे दोनों जहां के मालिक
ए मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला
दुनियां व आखिरत के हर गम से तू बरी है
मुजदह मुझे सुनादे दोनों जहां के मालिक
ए मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला
ए मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला
दुनियां के हर सितम से उकबा के हर अलम से
दामन मेरा छुपा दे दोनों जहां के मालिक
ए मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला
ए मेरे मौला मौला
मौला मौला मौला
बैठा नबी के दर जिस दम को ये गदा है
उस दम उसे पनाह दे दोनों जहां के मालिक
Chal Qalam Ab Hamd E Rabb Maqsood Hai Lyrics
Chalo Diyaar-E-Nabi Ki Jaanib Lyrics
Chamak Tujhse Paate Hain Sab Paane Waale Lyrics
Chamka Mahe Noor Ka Hilal Lyrics
Chand Se Unke Chehre Par Ghesue Mushk Faam Do Lyrics