Har Dam Karunga Aye Mere Bari Allah hu LYRICS
हर दम करूं गा ए मेरे बारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
बनाओ गा अपने नफ्स-ए-सरकाश को अब तो या रब्ब गुलाम तेरा
में चोर कर करोबार सारे करूं गा हर वक्त काम तेरा किया करूं गा
बस अब इलाही जिक्र ही सुबह-ओ-शाम तेरा
जमाओं गा दिल में याद तेरी, रतून गा दिन रात नाम तेरा
हर दम करूं गा ए मेरे बारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
मिसाल-ए-नफस अब रखुन गा जारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
मैं ए खुदा बांध भरूं गा तेरा, बदन में जब तक कह जान रहे गी
परहुं गा हर वक्त तेरा कलमा, दहन में जब तक जुबान रहे गी
कोई रहे गा ना जिक्र लब पर, तेरी ही बस दास्तां रहे गी ना
शिकवा-ए-दोस्तां रहे गा, ना गीबत-ए-दुश्मनान रहे गी
हर दम करूं गा ए मेरे बारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
मिसाल-ए-नफस अब रखुन गा जारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
रहा में दिन रात ग़फ़लातों में अबस यूँही ज़िन्दगी गुज़ारी
किया न कुछ काम आख़िरत का, कट्टी गुनहों में उमर सारी बोहत
दिनों में सरकशी की, मगर है अब सख्त शर्मसारी
में सर झुकातू हूँ मेरे मावला, मैं तौबा करता हूँ मेरे बारी
हर दम करूं गा ए मेरे बारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
मिसाल-ए-नफस अब रखुन गा जारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
मैं दीन लूंगा, मैं दीन लूंगा, न लूंगा ज़ीना-ए-दुनिया
दिखा के नक्श-ओ-निगार अपने लुभाए मुझको हज़ार दुनिया
, इस्से में ख़ूब आज़मा चुका हूं, बोहत है बे-ऐतिबार दुनिया
लगाओ गा इस से दिल न हरगिज़, ये चार दिन की है यार दुनिया
हर दम करूं गा ए मेरे बारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
मिसाल-ए-नफस अब रखुन गा जारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
बुतान-ए-दिलबर तो संवेदना है, मगर कोई बा वफ़ा नहीं है
वुदूद और लईक-ए-मुहब्बत फ़क़त है तू दूसरा नहीं है
कोई तेरे ज़िक्र के बराबर मजे के शे ए खुदा नहीं है
मजे की चीज़ है गो हज़ारों, किसी में ऐसा मज़ा नहीं है
हर दम करूं गा ए मेरे बारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह
मिसाल-ए-नफस अब रखुन गा जारी अल्लाहु अल्लाह अल्लाहु अल्लाह