Kankar Se Kalma Parwao Naat Lyrics
KANKAR SE KALMA PADHWAO PHIR KEHNA HUM JAISE THE NAAT LYRICS
Kankar Se Kalma Padhwao Phir Kehna Hum Jaise The
Doobey Suraj Ko Lautao Phir Kehna Hum Jaise The
Tum Bhi Zara Meraj Ko Jao Phir Kehna Hum Jaise The
Jao Namaze Lekar Aao Phir Kehna Hum Jaise The
Lohe Se Talwar Banana Aam Hai Duniya Main Lekin
Tehni Ko Talwar Banao Phir Kehna Hum Jaise The
Peshani Par Daagh Banana Koi Mushkil Kaam Nahi
Nakshe Qadam Pathar Par Banao Phir Kehna Hum Jaise The
Bamo Daro Dewar Salami Dene Lage Kuch Aisa Karo
Ped Ko Apne Paas Bulao Phir Kehna Hum Jaise The
Uper Jaana Neeche Aana Ye To Bashar Ki Taaqat Hai
Sayr E Jannat Kar Ke Dikhao Phir Kehna Hum Jaise The
Sarwar E Dee Ki Baat Badi Hai Chodon In Sab Baaton Ko
Unke Ghulamon Se Banjao Phir Kehna Hum Jaise The
Unki Har Ik Ungli Se Tha Jaari Chasma Ay Kaleem
Pani Un Pyason Ko Pilao Phir Kehna Hum Jaise The
कंकर से कलमा पढ़वाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
डूबे सूरज को लौटाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
तुम भी ज़रा मेअ’राज को जाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
जाओ नमाज़ें ले कर आओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
कंकर से कलमा पढ़वाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
डूबे सूरज को लौटाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
लोहे से तलवार बनाना आम है दुनिया में लेकिन
टहनी को तलवार बनाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
कंकर से कलमा पढ़वाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
डूबे सूरज को लौटाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
पेशानी पर दाग़ बनाना कोई मुश्किल काम नहीं
नक़्श-ए-क़दम पत्थर पे बनाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
कंकर से कलमा पढ़वाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
डूबे सूरज को लौटाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
बाम-ओ-दर-ओ-दीवार सलामी देने लगें कुछ ऐसा करो
पेड़ को अपने पास बुलाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
कंकर से कलमा पढ़वाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
डूबे सूरज को लौटाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
ऊपर जाना, नीचे आना, ये तो बशर की ताक़त है
जन्नत से तुम हो कर आओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
कंकर से कलमा पढ़वाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
डूबे सूरज को लौटाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
मेरे नबी की बात बड़ी है ! छोड़ो इन सब बातों को
उन के ग़ुलामों से बन जाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
कंकर से कलमा पढ़वाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
डूबे सूरज को लौटाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
उन की हर इक ऊँगली से था जारी चश्मा, ए कलीम !
पानी उन प्यासों को पिलाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
कंकर से कलमा पढ़वाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !
डूबे सूरज को लौटाओ, फिर कहना, हम जैसे थे !