Madina Chhod Aae Hain Naat Lyrics
मदीना छोड़ आए हैं / Madina Chhod Aae Hain
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए, अपनी दुनियाँ छोड़ आए हैं
हमारे पास जितना था असासा छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
ख़ुदा का घर भी छूटा और नबी का आस्ताना भी
लगा है दोहरा ग़म आक़ा ! मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
अभी तक दिल वहीँ पर है, अभी तक जां वहीँ पर है
दिल-ओ-जां को वहां रोता बिलकता छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीने के दर-ओ-दीवार रस्ते सब महकते हैं
ज़रा सा इत्र ले कर मुश्क-ए-नाफ़ा छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
ख़ुदा जाने वो कैसी नूर और किरनों की बस्ती थी
अँधेरा है यहाँ पर हम उजाला छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
अभी तक याद आती है मज़ार-ए-हम्ज़ा की रौनक
भला क्यूँ सय्यिदु-श्शुहदा का खित्ता छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
जहाँ से सारी दुनियां में उजागर फैज़ जारी है
बक़ी-ए-पाक में ज़हरा का रोज़ा छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
मदीना छोड़ आए हैं, मदीना छोड़ आए हैं
- Milad (Mawlid) by Imam Jalaluddin al–Suyuti (radi Allahu anhu)
- Milad Raza Qadri Naat Lyrics
- Miraat-ul-Manajeeh Sharah Mishkaat-ul-Masabeeh jild 1
- Motivational and Inspirational Quotes
- ms word tutorial
- Mufti Akhtar Raza Khan Huzur Tajushshariah Azhari Miya Bayan, Taqreer & Naat
- Mufti Ashraf Burhani Ratanpur Kheda Porbandr
- Mufti Hasan Jamnagar