Tera Kya Banega Bande Naat Lyrics

Tera Kya Banega Bande Naat Lyrics

 

 

तेरा क्या बनेगा बंदे तू सोच आखिरी की

क्या जहां में हर तरफ हैं मुश्किलें,
हर तरफ हैं आफतें ही आफतें
, कुछ घिरे आफत में, तो कुछ बीमार हैं
है यहां दुनिया में कोई भी सुखी?
जी नहीं, हरगिज नहीं, सब हैं दुखी,
चल दिए दुनिया से सब सहो गड़ा
कोई भी दुनिया में कब बाकी रहेगा।

तेरा क्या बनेगा बंदे तू सोच आखिरी की

बेवफ़ा दुनिया पे मत कर ऐतबार
तू अचानक मौत का होगा शिकार
मौत आकार ही रहेगी याद रख
जान बनकर ही रहेगी याद रख

तेरा क्या बनेगा बंदे तू सोच आखिरी की

गर जहां में सौ बरस तू जी भी ले,
कब्र में तन्हा कयामत तक रहे
जब फ़रिश्ता मौत का चा जाएगा
फिर बच्चा कोई ना तुझको पाएगा

तेरा-क्या-बनेगा-बंदे-तू

तेरा क्या बनेगा बंदे तू सोच आखिरी की

मौत आई पहलवान भी चल दिए
खूबसूरत नौजवान भी चल दिए
दबदबा दुनिया में हाय रह जाएगा
हुस्न तेरा खाक में मिल जाएगा
तेरी ताकत, तेरा फैन, ओहदा तेरा
कुछ ना काम आएगा सरमाया तेरा

तेरा क्या बनेगा बंदे तू सोच आखिरी की

जितनी दुनिया सिकंदर था चला
जब गया दुनिया से खाली हाथ था
लहलहाते खेत होंगे सब फना
खुशनुमा बगावत को है कब बका
तू खुशी के फूल लेगा कब तलाक
तू यहां जिंदा रहेगा कब तलाक

तेरा क्या बनेगा बंदे तू सोच आखिरी की

क़ब्र रोज़ा करती है ये पुकार
मुझमें हैं कीड़े मकाउदे बेशुमार
याद रख मैं हूं अंधेरी कोठरी
तुझ को होगी मुझ में सूरज वहशत बड़ी
मेरे अंदर तू अकेला आएगा
हां मगर अमल लेता आएगा

तेरा क्या बनेगा बंदे तू सोच आखिरी की

Sharing Is Caring:

Leave a Comment