Subah uthne ki dua
subah uthne ki dua
Subah Sokar Uthne ki Dua | सुबह सोकर उठने की दुआ हिंदी में
अस्सलाम अलैकुम दोस्तों! आज हम सुबह उठने की दुआ सीखेंगे। इसमें आपको सोकर उठने की दुआ तीन भाषाओं में सिखाई जाएगी, जिसका मतलब है कि जब आपकी आंख सुबह के वक्त खुलती है, तो नींद से बेदार होने की दुआ भी होती है। इसे सीखने के लिए आप सभी इस वेबसाइट पर तारीफ लाए हैं।
दोस्तों, आज के दौर में भी सोशल मीडिया में आपने सुबह उठने के फायदे के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन जरा सोचें, आपकी दिन की शुरुआत अल्लाह के कलाम से हो तो कितना बेहतरीन होगा।
सुबह उठने की दुआ
- अरबी में: اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِيْ أَحْيَانَا بَعْدَ مَا أَمَاتَنَا وَإِلَيْهِ النُّشُوْرُ
- हिंदी में: अल्हम्दुलिल्लाहिल्लज़ी अहयाना बअदा मा अमातना व इलाइहिन नुशूर।
- अंग्रेज़ी में: Alhamdulillahillazi ahyana ba’da ma amatana wa ilaihin nushoor.
सुबह उठने की दुआ तर्जुमा के साथ: तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं जिसने हमें मौत के बाद (सोने के बाद) ज़िन्दगी दी और हमें उसी की तरफ लौटना है।
आधी रात में नींद खुले तो यह दुआ पढ़ें: لا إِلَهَ إِلَّا اللّٰهُ وَحْدَهُ لاَ شَرِيْكَ لَهُ، لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ، وَهُوَ عَلَى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرٌ، سُبْحَانَ اللّٰهِ، وَالْحَمْدُ لِلّٰهِ، وَلاَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ، وَاللّٰهُ أَكْبَرُ، وَلاَ حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلاَّ بِاللّٰهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيْمِ
तर्जुमा: अल्लाह के सिवा और कोई माबूद नहीं, वह अकेला है, उसका कोई साथी नहीं, सारी बादशाहत उसी की है, और उसी के लिए है, सारी तारीफें, और वह हर चीज पर कुदरत रखता है; अल्लाह है, तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं, अल्लाह के सिवा और कोई माबूद नहीं, अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह के सिवा कोई कुवत कोई ताकत नहीं जो सबसे ऊँचा सबसे महान है।
मुझे आशा है कि आपको सुबह उठने की दुआ हिंदी में पसंद आयी ह