अली मौला अली मौला
अली मौला अली मौला
मन कुनतू मौला अली अली
आका ने बोला अली अली
में जिसका मौला अली अली
है उसका मौला अली अली
जहरा का शोहर अली अली
हस्नैन का बाबा अली अली
हम सब ने पुकारा अली अली
बडा महबूब घराना
अली हैदर का घराना
बड़ा महबूब घराना
किया सब काम उसी के
रिजा में राज़ी रहकर
खुदा के दिन की खातिर
हजारों सदमे सहकर
करें हर दम शुक्राना
बडा महबूब घराना
अली हैदर का घराना
बड़ा महबूब घराना
कियादात हो के इमामत
विलायत हो के तहारत
शराफत होके सदाकत
सखावत हो के शुजाअत
हर एक अजमत का ठिकाना
बडा महबूब घराना
अली हैदर का घराना
बड़ा महबूब घराना
पुकारा जब मुश्किल में
उन्होने की लजपली
सभी मंगतों कि पल में
भरी है झोली खाली
झुका जिस दर पे ज़माना
बडा महबूब घराना
अली हैदर का घराना
बड़ा महबूब घराना
- Islamic Lyrics | Urdu Naat Lyrics | Nasheed Lyrics | Noha Lyrics
- islamic pdf book free download
- Islamic Quotes
- Islamic Stories in Hindi
- Islamic Symbols
- islamic-books-fatwa-article-naat-speech
- Jamaat e Aula Dars E Nizami Aula Jamaat 1st Year Books
- Jamaat e Sabia Arabic Shuroohat
मन कुनतू मौला अली अली
आका ने बोला अली अली
में जिसका मौला अली अली
है उसका मौला अली अली
जहरा का शोहर अली अली
हस्नैन का बाबा अली अली
हम सब ने पुकारा अली अली
कदी मिंबर ते खड के
कदी मैदान ते लड़ के
कदी नेजे ते चड़ के
कदी खुतबे पड पड़ के
सिखावे दिन बचाना
अली हैदर का घराना
बड़ा महबूब घराना
अली हैदर का घराना
इधा हिजवेरी गदा गर
ते गौसो ख्वाजा नौकर
लेवे अत्तार सलामी
ते सद शाहबाज कलंदर
है बदिया सब धा ठिकाना
अली हैदर का घराना
बड़ा महबूब घराना
अली हैदर का घराना
में पुछ्या तेरी जाग ते
है तोकर वधायी
ते मोहसिन कौन है तेरा
सदा इस्लाम धी आयी
मेंढा मोहसिन है पुराना
अली हैदर का घराना
बड़ा महबूब घराना
अली हैदर का घराना