ये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
बे-तलब भीक यहाँ मिलती है आते जाते
ये वो दर है कि जहाँ दिल नहीं तोड़े जातेसू-ए-तयबा ये समझ कर है ज़माने जाते
ये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जातेये है आक़ा की इनायत, वो करम करते हैं
वर्ना हम जैसे कहाँ दर पे बुलाए जाते
ये वो दर है कि जहाँ दिल नहीं तोड़े जातेसू-ए-तयबा ये समझ कर है ज़माने जाते
ये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जातेये है आक़ा की इनायत, वो करम करते हैं
वर्ना हम जैसे कहाँ दर पे बुलाए जाते
ये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
भूल जाते थे सहाबा ग़म-ओ-आलाम अपने
देख लेते थे जो सरकार को आते जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
देख लेते थे जो सरकार को आते जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
रुत्बे सरकार के क्या ख़ल्क़ से जाने जाते
सब पे असरार-ए-इलाही नहीं खोले जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
सब पे असरार-ए-इलाही नहीं खोले जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
नूर की हद में फ़क़त नूर ही जा सकता है
सिर्फ़ अगर होते बशर अर्श पे कैसे जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
सिर्फ़ अगर होते बशर अर्श पे कैसे जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
नूर की हद पे शह-ए-नूर ही जा सकता है
हम से जो होते बशर अर्श पे कैसे जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
हम से जो होते बशर अर्श पे कैसे जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
जिस्म के साथ उठाए गए जब के ईसा
नूर-ए-कामिल क्यूँ न शब-ए-असरा बदन से जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
नूर-ए-कामिल क्यूँ न शब-ए-असरा बदन से जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
चश्म-ए-बातिन से मदीने के नज़ारे देखो
सिर्फ आँखों से ये मंज़र नहीं देखे जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
सिर्फ आँखों से ये मंज़र नहीं देखे जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
हम कहाँ होते ! कहाँ होती ये महफ़िल, अल्ताफ !
ख़ाक-ए-करबल पे अगर घर न लुटाए जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
ख़ाक-ए-करबल पे अगर घर न लुटाए जातेये वो रोज़ा है जहाँ दिल नहीं तोड़े जाते
- Syed Ahmed Kabir Rifai Biography Roman Urdu and English
- Hazrat Imaam Zain-ul-Aabideen Ali al-Awsat rahmatullahi alaihi
- Hazrat Ali Radiallahu Anhu – Biography
- LIFE HISTORY OF TAAJUSH SHARIAH ALIHIRRAHMA
- Hazrat Makhdoom Syed Auhad-ud-deen Ashraf Jahangir Simnani
- Hazrat Khwaja Syed Ala-ud-deen Ali Ahmed Sabir Kaliyari rahmatullāhi alaihi
- Khwaja Moinuddin Chishti History in Hindi