Aaya Hai Ye Tera Diwana Shaian-Lillah Shaian-Lillah – Hindi Lyrics

Aaya Hai Ye Tera Diwana Shaian-Lillah Shaian-Lillah – Hindi Lyrics

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह / Aaya Hai Ye Tera Deewana, Shaial-Lillah, Shaial-Lillah

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह
कहता है ये हर दम मस्ताना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

तू पीर मेरा ला-सानी है और ग़ौस मेरा जीलानी है
मैं तेरा मुरीद हूँ दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

है हुक्म तेरा हुक्म-ए-रब्बी, इक दम में जो चाहे कर दे वो ही
ये दौर तेरा है शाहाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

मैं बद ही सही, मैं चोर सही, मैं मुजरीम-ओ-ख़ाकी कुछ भी सही
पर तेरा हूँ जान-ए-जाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

चाहूँ जो अगर तुझ को चाहूँ, देखूँ जो अगर तुझ को देखूँ
कर दे मुझे सब से बेग़ाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

छूटे न कभी तू और अहमद, मुश्किल जो पड़े हो तेरी मदद
गर वक़्त-ए-नज़ाअ’ हो आ जाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

ले ते रहें हम सब नाम तेरा, करते रहें मिल कर काम तेरा
बग़दाद से हो आब-ओ-दाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

सब तेरे मज़ार-ए-अनवर पर होते हैं निछावर आ आ कर
तू शम्अ’ है आलम परवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

ख़ुशतर को बुलाया रोज़े पर, उम्मीद से दी नेअ’मत बढ़ कर
हो लुत्फ़-ओ-करम ये सालाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

आया है ये तेरा दीवाना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह
कहता है ये हर दम मस्ताना, शैअल-लिल्लाह, शैअल-लिल्लाह

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: