Ae Kash Unke Dar Par Youn Maut Aaye Lyrics In Hindi
ए काश उनके दर पर यूं मौत मेरी आए
नज़रें झुकी हो मेरी दिल नात गुनगुनाए
मेरे रब मुझे अता हो दरे मुस्तफा का मंज़र
वोह हसीन सब्ज़ गुंबद मेरी आंखों में समाए
में चलूंगा झूम कर फिर खुलदे बरी की जानिब
जो शफ़ीए रोज़े महशर मेरी हर खता मिटाए
आगोश खोले जन्नत उसको पुकारती है
जो शख्स अपनी मां के कदमों में लेट जाए
मेरी ज़िंदगी का मकसद हो गुलामिए पयंबर
रहे जुस्तजू ये दिल में बस इसी में मौत अाए
ये आरज़ू है मेरी ये गुलाम उनके दर पर
रोकर उनको अपने हालाते गम सुनाए
ये तमीम की दुआ है हालाते पुर अलम में
मुझ पर करम हो आका रहे रहमतों के साए
Chal Qalam Ab Hamd E Rabb Maqsood Hai Lyrics
Chalo Diyaar-E-Nabi Ki Jaanib Lyrics
Chamak Tujhse Paate Hain Sab Paane Waale Lyrics
Chamka Mahe Noor Ka Hilal Lyrics
Chand Se Unke Chehre Par Ghesue Mushk Faam Do Lyrics