Apne Maa Baap Ka Tu Dil Na Dukha Dil Na Dukha Lyrics in Hindi

Apne Maa Baap Ka Tu Dil Na Dukha Dil Na Dukha Lyrics in Hindi

अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा
भरी जन्नत को खुदा के लिए डोज़ख ना बना

मेरे मालिक मेरे आका मेरे मौला ने कहा
अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा

बाप के प्यार से अच्छी कोई दौलत किया है
मां का आंचल जो सलामत है तो जन्नत किया है
ये हैं राज़ी तो नबी राज़ी है खुदा

अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा

जब भी देखा तो तुझे प्यार से देखा मा ने
तूने इस प्यार के बदले में उसे कुछ ना दिया

अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा

उनकी ममता ने बहर हाल संभाला तुझको
इस क़दर प्यार से मां बाप ने पाला तुझको
रहमत बाला से कुछ कम नहीं साया उनका

अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा

तेरे मां बाप ने किस प्यार से पाला तुझको
खुद रहे भूके दिया मुंह का निवाला तुझको
इनकी मुठ्ठी में हे नादान मुकद्दर तेरा

अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा

तेरे बेटे भी कमा रोटीयां देंगे तुझको
ये भी तेरी ही तरह गालियां देंगे तुझको
तू भी है साहिबे औलाद ये कियू भुल गया

अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा

तुम से अच्छी कोई सूरत नहीं देखी कैसर
है सरापा ये मोहब्बत ही मोहब्बत कैसर
काम आती है बुरे वक़्त में उनकी ही दुआ

अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: