Jitna Diya Sarkar Ne Mujhko Utni Meri Auqat Nahi Hindi Lyrics
जितना दिया सरकार ने मुझको लिरिक्स
क़ुर्बान मैं उनकी बख़्शिश के
मक़सद भी ज़ुबां पर आया नहीं
बिन मांगे दिया और इतना दिया
दामन में हमारे समाया नहीं
जितना दिया सरकार ने मुझको
इतनी मेरी औकात नहीं
ये तो करम है उनका वर्ना
मुझ में तो ऐसी बात नहीं
जितना दिया सरकार ने मुझको
तू भी वहीं जा जिस दर पे
सबकी बिगड़ी बनती है
एक तेरी तक़दीर बनाना
उनके लिए कुछ बात नहीं
जितना दिया सरकार ने मुझको
इश्क़े शहे बतहा से पहले
मुफ़लिसो ख़स्ता हाल था मैं
नामे मोहम्मद के मैं क़ुरबां
अब वो मेरे हालात नहीं
जितना दिया सरकार ने मुझको
जिक्रे नबी में जो दिन गुजरे
वो दिन सबसे अच्छा है
यादे नबी में रात जो गुज़रे
उस से अच्छी रात नहीं
जितना दिया सरकार ने मुझको
मुनकिर है जो उनकी अ़ता का
वो ये बात बताए तो
कौन है वो जिस के दामन में
उस दर की खै़रात नहीं
जितना दिया सरकार ने मुझको
ग़ौर तो कर सरकार की तुझ पर
कैसी ख़ास इनायत है
कौसर तू है उनका सना ख़्वां
ये मामूली बात नहीं
जितना दिया सरकार ने मुझको