Mere Aangan Mein Aao – Hindi Lyrics
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर ! / Mere Aangan Mein Aao, Piran-e-Pir !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
मेरी क़िस्मत जगाओ, पीरान-ए-पीर !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
हमें मुश्किल-कुशा का सदक़ा मिले
हमें ख़्वाजा-पिया का सदक़ा मिले
हमें दाता-पिया का सदक़ा मिले
हमें बाबा-फ़रीद का सदक़ा मिले
हमें मुश्किल-कुशा का सदक़ा मिले
मुश्किलों से बचाओ, पीरान-ए-पीर !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
आप हसनी-हुसैनी सरकार हैं
रंग अपना चढ़ाओ, पीरान-ए-पीर !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
इल्तिजा है के आऊं बग़दाद में
मेरी हसरत मिटाओ, पीरान-ए-पीर !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
अब तो कश्ती मेरी ग़म के सागर में है
पार इस को लगाओ, पीरान-ए-पीर !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
है करामत, गए थे सत्तर के घर
मेरे घर में भी आओ, पीरान-ए-पीर !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
इल्तिजा है फ़हीम-ए-ख़तावार की
कभी सपनों में आओ, पीरान-ए-पीर !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
मेरी क़िस्मत जगाओ, पीरान-ए-पीर !
मेरे आँगन में आओ, पीरान-ए-पीर !
नातख्वां:
अम्बर सिस्टर्स