Tera Gham Rahe Salamat Yahi Meri Zindagi Hai Lyrics in Hindi

Tera Gham Rahe Salamat Yahi Meri Zindagi Hai Lyrics in Hindi

 

तेरा ग़म रहे सलामत यही मेरी ज़िंदगी है

तेरा ग़म रहे सलामत यही मेरी ज़िंदगी है
तेरे ग़म से मेरे जानां मेरे दिल में रौशनी है।

 

मेरी मकशिका हासिल वह शराब बन गई है
जो मिली तेरी नज़र से जो तेरी नजर से पी है।

 

तुझे सामने बिठा कर सदा पूजता रहूं मैं
है यही मेरी इबादत यही मेरी बंदगी है।

 

मेरे दिल में बसने वाले तुझे कैसे भूल जाऊं
तेरा इश्क मेरा मज़हब तेरी याद जिंदगी है।

 

मेरी इल्तजा है तुझसे मेरी ज़िंदगी बदल दे
कि तेरे करम से जाना मेरी लो लगी हुई है।

 

मैं फ़कीर ए आस्तां हूं मेरी लाज रख ख़ुदारा
यह जबीन ए शौक़ मेरी तेरे दर पे झुक गई है।

 

मैं फ़ना की मंजिलों में हूं फ़ना के बाद जिंदा
तेरी आरज़ू में मिटकर मुझे ज़िंदगी मिली है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: