ज़माने में अगर देखी तो शाने-क़ादरी देखी Lyrics
ज़माने में अगर देखी तो शाने-क़ादरी देखी
नुबुव्वत के गुलिस्तां में विलायत की कली देखी
हक़ीक़त खुल गई जब सरज़मीं बग़दाद की देखी
तजल्ली ही तजल्ली, रौशनी ही रौशनी देखी
दयारे-ग़ौस क्या देखा मदीने की गली देखी
दयारे-ग़ौस क्या देखा मदीने की गली देखी
शहे-बग़दाद ने जिस पर करम की इक नज़र डाली
बना हर काम उसका, हो गई सब दूर बदहाली
मेरे ग़ौसुल-वरा की शान है क्या शान है आली
सुवाली आप के दर से कभी लौटा नहीं ख़ाली
शहंशाहो से भी बढ़कर सख़ावत आपकी देखी
दयारे-ग़ौस क्या देखा मदीने की गली देखी
दयारे-ग़ौस क्या देखा मदीने की गली देखी
निदा देगा मुनादी हश्र में यूँ क़ादरीयों को
कहाँ हैं क़ादरी कर लें नज़ारा ग़ौसे-आज़म का
दयारे-ग़ौस क्या देखा मदीने की गली देखी
दयारे-ग़ौस क्या देखा मदीने की गली देखी
फ़रिश्तो रोकते क्यूँ हो मुझे जन्नत में जाने से
ये देखो हाथ में दामन है किसका? ग़ौसे-आज़म का
दयारे-ग़ौस क्या देखा मदीने की गली देखी
दयारे-ग़ौस क्या देखा मदीने की गली देखी
या ग़ौस अल मदद, या ग़ौस अल मदद
पीराने-पीर अल मदद, रोशन ज़मीर अल मदद
या शाहे-जीलां अल मदद, या पीरे-पीरां अल मदद
या मीरे-मीरां अल मदद, या ग़ौसे-आज़म अल मदद
या ग़ौस अल मदद, या ग़ौस अल मदद
इमदाद कुन, इमदाद कुन, अज़ रंजो-ग़म आज़ाद कुन
दर दीनो-दुनिया शाद कुन, या ग़ौसे-आज़म दस्तगीर
इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन
तेरे हाथ में हाथ मैंने दिया है
तेरे हाथ है लाज या ग़ौसे-आज़म
इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन
निकाला था पेहले तो डूबे हुवों को
और अब डूबतों को बचा ग़ौसे-आज़म
इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन
मेरी मुश्क़िलों को भी आसान कीजे
की हैं आप मुश्क़िल-कुशा ग़ौसे-आज़म
इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन
मेरे चाँद ! मैं सदक़े आ जा इधर भी
चमक उठे दिल की कली ग़ौसे-आज़म
इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन
नज़र आये मुझ को न सूरत अलम की
न देखूं कभी रूए-ग़म ग़ौसे-आज़म
इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन
कहे किस से जाकर हसन अपने दिल की
सुने कौन तेरे सिवा ग़ौसे-आज़म
इमदाद कुन, इमदाद कुन, अज़ रंजो-ग़म आज़ाद कुन
दर दीनो-दुनिया शाद कुन, या ग़ौसे-आज़म दस्तगीर
इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन, इमदाद कुन
या ग़ौस अल मदद, या ग़ौस अल मदद
पीराने-पीर अल मदद, रोशन ज़मीर अल मदद
या शाहे-जीलां अल मदद, या पीरे-पीरां अल मदद
या मीरे-मीरां अल मदद, या ग़ौसे-आज़म अल मदद
या ग़ौस अल मदद, या ग़ौस अल मदद