Aaj Bhi Zainab Ki Aati Hai Sada Bhai Hussain Lyrics
आज भी ज़ैनब की आती है सदा भाई हुसैन
Aaj Bhi Zainab Ki Aati Hai Sada Bhai Hussain Lyrics In Hindi
Vocalist: Dua Jaffri
Written by: Mir Ahmad Navid
आज भी ज़ैनब की आती है सदा भाई हुसैन
आज भी ज़ैनब की आती है सदा भाई हुसैन
तेरा चेहरा तेरी आंखें भूल कब पाई हुसैन
आज भी जैनब की आती है सदा भाई हुसैन
चलते नाक़े से गिराया खुद को जलती रेत पर
चलते नाक़े से गिराया खुद को जलती रेत पर
घुटनियों के बल मैं तेरी लाश पर आई हुसैन
आज भी ज़ैनब की आती है सदा भाई हुसैन
बस मैं घबराई थी खंज़र तुझ पे चलता देखकर
बस मैं घबराई थी खंज़र तुझ पे चलता देखकर
फिर किसी मुश्किल में घिर कर मैं ना घबराई हुसैन
कौन था जो मरने वालों में नहीं था खूबरु
कौन था जो मरने वालों में नहीं था खूबरु
भूलने बैठी तो किस-किस की ना याद आई हुसैन
बह रहे थे आंख से आंसू तेरी रुख़सत के वक़्त
बह रहे थे आंख से आंसू तेरी रुख़सत के वक़्त
फिर कोई आंसू ना टपका आंख पथराई हुसैन
दूर उफ़तादा सफ़र से लौटकर मैंने नवीद
ठंडा पानी जब पिया बस तेरी याद आई हुसैन
ठंडा पानी जब पिया बस तेरी याद आई हुसैन
आज भी जैनब की आती है सदा भाई हुसैन
आज भी जैनब की आती है सदा भाई हुसैन
- Age Calculator
- Ajmal sultanpuri Naat Lyrics
- Al Khamesa (5th Year) درجہ خامسہ | Dars e Nizami Khamisah Jama’at
- Al Rabia (4th Year) درجہ رابعہ | Dars e Nizami Jama’at e Rabiah
- Al Sadesa (6th Year) درجہ سادسہ
- Al Salesa (3rd Year) درجہ ثالثہ
- Al Sania (2nd Year) درجہ ثانیہ | Jammat e Saniya | Darse Nizami Books
- Al-Quran
Noha Lyrics In Hindi
Noha Lyrics In Hindi