Aaj Bhi Zainab Ki Aati Hai Sada Bhai Hussain Lyrics

Aaj Bhi Zainab Ki Aati Hai Sada Bhai Hussain Lyrics

 

 

आज भी ज़ैनब की आती है सदा भाई हुसैन

Aaj Bhi Zainab Ki Aati Hai Sada Bhai Hussain Lyrics In Hindi

 

Vocalist: Dua Jaffri
Written by: Mir Ahmad Navid

 

आज भी ज़ैनब की आती है सदा भाई हुसैन
आज भी ज़ैनब की आती है सदा भाई हुसैन

तेरा चेहरा तेरी आंखें भूल कब पाई हुसैन
आज भी जैनब की आती है सदा भाई हुसैन

चलते नाक़े से गिराया खुद को जलती रेत पर
चलते नाक़े से गिराया खुद को जलती रेत पर
घुटनियों के बल मैं तेरी लाश पर आई हुसैन
आज भी ज़ैनब की आती है सदा भाई हुसैन

बस मैं घबराई थी खंज़र तुझ पे चलता देखकर
बस मैं घबराई थी खंज़र तुझ पे चलता देखकर
फिर किसी मुश्किल में घिर कर मैं ना घबराई हुसैन

कौन था जो मरने वालों में नहीं था खूबरु
कौन था जो मरने वालों में नहीं था खूबरु
भूलने बैठी तो किस-किस की ना याद आई हुसैन

बह रहे थे आंख से आंसू तेरी रुख़सत के वक़्त
बह रहे थे आंख से आंसू तेरी रुख़सत के वक़्त
फिर कोई आंसू ना टपका आंख पथराई हुसैन

दूर उफ़तादा सफ़र से लौटकर मैंने नवीद
ठंडा पानी जब पिया बस तेरी याद आई हुसैन
ठंडा पानी जब पिया बस तेरी याद आई हुसैन

आज भी जैनब की आती है सदा भाई हुसैन
आज भी जैनब की आती है सदा भाई हुसैन

Noha Lyrics In Hindi

Noha Lyrics In Hindi

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: