Aaka Lelo Salam Ab Hamara Naat Lyrics in Hindi
आका ले लो सलाम अब हमारा
सबा तु मदीने जा के कहना खुदारा
आका ले लो सलाम अब हमारा
गम से है डूबे हुवे ज़ुल्मो से लूटे हुवे
मुद्दत हुई या नबी किस्मत को रुठे हुवे
रोज़े महशर उम्मती का आप ही सहारा
आका ले लो सलाम अब हमारा
चांद के टुकड़े किए पेडों ने सजदे किए
सूरज पलट आ गया ये मोजजे आप के
उम्मती किया खुद खुदा भी मद खवां तुम्हारा
आका ले लो सलाम अब हमारा
दिन रात रोती हे ये उम्मत तुम्हारे लिए
हो जाए नज़रें करम आका हमारे लिए
तैबा की उन गलियों का कब होगा नज़ारा
आका ले लो सलाम अब हमारा
सब अंबिया के इमाम तुम पर हो लाखों सलाम
रोजा पे अाए मजीद कहता हे ये सुबह शाम
ज़िन्दगी में आस का ना टूटे सितारा
आका ले लो सलाम अब हमारा
सबा तु मदीने जा के कहना खुदारा