Aye Sabz Gumbad Wale Naat Lyrics In Hindi

Aye Sabz Gumbad Wale Naat Lyrics In Hindi

 

ए सब्ज़ गुंबद वाले मंज़ूर दुआ करना

जब वक़्त ए नज़ा ए दीदार आता करना

 

ए नूवर ए खुदा आ कर, आँखो मे समा जाना

या दर पे बुला लेना, या खवाब मे आ जाना

ए परदा नशीन दिल के, पर्दे मे रहा करना

जब वक़्त ए नज़ा ए दीदार आता करना

ए सब्ज़ गुंबद वाले, मंज़ूर दुआ करना

जब वक़्त ए नज़ा ए, दीदार आता करना

 

मई क़ब्र अंधेरी मे, घबरौंगा जब तन्हा

इमदाद मेरी करने, आ जाना मेरे ाक़ा

रोशन मेरी तुरबत को, ए नूवर ए खुदा करना

जब वक़्त ए नज़ा ए दीदार आता करना

 

ए सब्ज़ गुंबद वाले, मंज़ूर दुआ करना

जब वक़्त ए नज़ा ए, दीदार आता करना

 

मुजरिम हू जहा भर का, महशर मे भरम रखना

रुसवा ए ज़माना हू, दामन मे छुपा लेना

मक़बूल यह आर्ज़ मेरी, लिल्लाह ज़रा करना

जब वक़्त ए नज़ा ए, दीदार आता करना

 

ए सब्ज़ गुंबद वाले, मंज़ूर दुआ करना

जब वक़्त ए नज़ा ए, दीदार आता करना

 

चेहरे से ज़िया पाई, इन्न चाँद सितारो ने

उस दर से शिफा पाए, दुख दर्द के मारों ने

आता है उन्हे साबिर, हर दुख की डॉवा करना

जब वक़्त ए नज़ा ए, दीदार आता करना

 

ए सब्ज़ गुंबद वाले, मंज़ूर दुआ करना

जब वक़्त ए नज़ा ए, दीदार आता करना

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: