Barwein Ka Chand Aaya Lyrics in Hindi

Barwein Ka Chand Aaya Lyrics in Hindi

झंडे लगाओ, घर को सजाओ
कर के चराग़ाँ, ख़ुशियाँ मनाओ

बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद
बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद

बच्चा बच्चा मुस्कुराया, बारवीं का चाँद आया
ख़ुशियों का तूफां लाया, बारवीं का चाँद आया

बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद
बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद

रौशनी ही रौशनी है चाँदनी ही चाँदनी
ज़र्रा-ज़र्रा जगमगाया, बारवीं का चाँद आया

ख़ुशियों का तूफां लाया, बारवीं का चाँद आया

बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद
बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद

हो गए हैं बंद सारे ज़ुल्मतों बाब आज
दहर में वो नूर आया, बारवीं का चाँद आया

ख़ुशियों का तूफां लाया, बारवीं का चाँद आया

बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद
बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद

शादमानी के तरानें गूँजते हैं दहर में
वज्द में हर शख़्स आया, बारवीं का चाँद आया

ख़ुशियों का तूफां लाया, बारवीं का चाँद आया

बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद
बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद

साज़े-जां पे बज रहा है एक नग़्मा बार बार
आमेना का लाल आया, बारवीं का चाँद आया

ख़ुशियों का तूफां लाया, बारवीं का चाँद आया

बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद
बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद

शुक्र करते ही रहो रब का उजागर सुबहो-शाम
रब का कैसा फ़ज़ल पाया, बारवीं का चाँद आया

ख़ुशियों का तूफां लाया, बारवीं का चाँद आया

बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद
बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद

झंडे लगाओ, घर को सजाओ
कर के चराग़ाँ, ख़ुशियाँ मनाओ

बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद
बारवीं का चाँद आया, बारवीं का चाँद

Eid e Milad Un Nabi Hai Dil Bara Masroor Hai Lyrics in Hindi

Subha Taiba Mein Hui BatTa Hai Bada Noor Ka Lyrics in Hindi

Maslak e Aala Hazrat Salamat Rahe Lyrics in Hindi

Sunniyo Ka Nara Hai Ahmad Raza Hamara Hai Lyrics in Hindi

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: