Bekhud Kiye Dete Hain Naat Lyrics In Hindi
बेखुद किए देते हैं अंदाज़ हिजाबना…
आ दिल में तुझे रख लूँ आय जलवा ए जानना!!!
इतना तो करम करना आय चश्मे करीमाना…
जब जान लाबून पर हो तुम सामने आ जाना!!!
जी चाहता है तोहफे में भेजुन उन्हें आँखें…
दर्शन का तो दर्शन हो नज़राने का नज़राना!!!
में होश ओ हवास अपने इस बात पे खो बेता…
हंस कर जो कहा तुमने आया मेरा दीवाना!!!
दूण्या में जब तुमने मुझे अपना बनाया है…
महशर में भी कह देना ये है मेरा दीवाना!!!
क्यूँ आँख मिलाई थी क्यूँ आग लगाई थी…
अब रुख़ को छुपा बेते करके मुझे दीवाना!!!
पीने को पी लूँगा बस शर्त ज़रा सी है…
अजमेर का साक़ि हो बग़दाद का मेखाना!!!
बेदुम मेरी क़िस्मत में सजदे हैं उसी दर के…
छूटा है ना छूटे गा संग ए डरे जानना!!!