Jite hain Raza Ki Chahat Me Ham Alahazrat Wale Hain Lyrics
मत इश्क़ सिकाओ कोई हमें
हम इश्क़ मोहब्बत बाले हैं
जीते हैं रजा की चाहत में
हम आला हजरत वाले हैं
हस्ती को मिटाकर रख देंगे
मिट्टी में मिलाकर रख देंगे
तुम हम से कभी ना टकराना
हम ताजुस्सरियत वाले हैं
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं इसके ये गुलिस्ता हमारा
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम बतन के ये हिंदुस्तान हमारा
जाएंगे नहीं हम पाकिस्तान
ख्वाजा ने दिया है हिंदुस्तान
है मुलक हमें जान से प्यारा
हम सच्चे भारत वाले हैं
मत इश्क़ सिकाओ कोई हमें
हम इश्क़ मोहब्बत बाले हैं
जीते हैं रजा की चाहत में
हम आला हजरत वाले हैं