Jite hain Raza Ki Chahat Me Ham Alahazrat Wale Hain Lyrics

Jite hain Raza Ki Chahat Me Ham Alahazrat Wale Hain Lyrics

 

 

मत इश्क़ सिकाओ कोई हमें

हम इश्क़ मोहब्बत बाले हैं

जीते हैं रजा की चाहत में

हम आला हजरत वाले हैं

 

हस्ती को मिटाकर रख देंगे

मिट्टी में मिलाकर रख देंगे

तुम हम से कभी ना टकराना

हम ताजुस्सरियत वाले हैं

 

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

हम बुलबुलें हैं इसके ये गुलिस्ता हमारा

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

हिंदी हैं हम बतन के ये हिंदुस्तान हमारा

 

जाएंगे नहीं हम पाकिस्तान

ख्वाजा ने दिया है हिंदुस्तान

है मुलक हमें जान से प्यारा

हम सच्चे भारत वाले हैं

 

मत इश्क़ सिकाओ कोई हमें

हम इश्क़ मोहब्बत बाले हैं

जीते हैं रजा की चाहत में

हम आला हजरत वाले हैं

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: