Kun Fayakoon Hindi Lyrics

Kun Fayakoon Hindi Lyrics

या निज़ामुद्दीन अवलिया, या निज़ामुद्दीन सरकार
क़दम बढ़ा ले, हदों को मिटा ले
आ जा ! ख़ाली पन में, पी का घर तेरा
तेरे बिन ख़ाली, आ जा ! ख़ाली पन में

रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा !
रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा !

अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु
अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु

कुन फ़यकून, कुन फ़यकून, फ़यकून
फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून

जब कहीं पे कुछ नहीं, भी नहीं था
वो ही था, वो ही था, वो ही था, वो ही था
वो जो मुझ में समाया
वो जो तुझ में समाया
मौला वो ही, वो ख़ुदा या

अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु
अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु

कुन फ़यकून, कुन फ़यकून, फ़यकून
फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून

ह़स्बी रब्बी जल्लल्लाह, मा फ़ी क़ल्बी ग़ैरुल्लाह
नूर-ए-मुह़म्मद स़ल्लल्लाह, ला इलाहा इल्लल्लाह
ला इलाहा इल्लल्लाह, ला इलाहा इल्लल्लाह

मेरे मौला ! मौला ! मौला !

अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु
अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु

कुन फ़यकून, कुन फ़यकून, फ़यकून
फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून

खुल जाएं दर जन्नत के, दोज़ख़ की सब आग बुझे
दिल से कोई इक बार कहे, ला इलाहा इल्लल्लाह
ला इलाहा इल्लल्लाह, ला इलाहा इल्लल्लाह

मेरे मौला ! मौला ! मौला !

अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु
अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु

कुन फ़यकून, कुन फ़यकून, फ़यकून
फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून

सदक़ल्लाहुल-अ़लीयुल-अ़ज़ीम
सदक़ रसूलहुन्नबीयुल-क़रीम

स़ल्लल्लाहु अ़लयहि व सल्लम
स़ल्लल्लाहु अ़लयहि व सल्लम

मुझ पे करम सरकार ! तेरा
अर्ज़ तुझे, कर दे मुझे
मुझ से ही रिहा
अब मुझ को भी हो दीदार मेरा
कर दे मुझे मुझ से ही रिहा

मुझे दर पे फिर बुलाना, मदनी मदीने वाले !
मय-ए-इश्क़ भी पिलाना, मदनी मदीने वाले !

मुझे जल्वा दिखाना, मदनी मदीने वाले
मुझे सीने से लगाना, मदनी मदीने वाले

मुझे अपना बनाना, मुझे सीने से लगाना
मदनी मदीने वाले, मदनी मदीने वाले

अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु
अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु अल्लाहु

कुन फ़यकून, कुन फ़यकून, फ़यकून
फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून, फ़यकून

नातख्वां:
इमरान शैख़ अत्तारी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: