sab ko mera salam tujhe dekhne ke baad lyrics in hindi
सबको मेरा सलाम तुझे देखने के बाद
मरीज ए इश्क़ का अक्सर यह हाल रहता है
तुम्हारे नाम से चेहरा बहाल रहता है।
मैं इसे कुफ़ कहूं या कमल ए इश्क कहूं
नमाज में भी तुम्हारा ख़याल रहता है।।
क्या है किसी से काम तुझे देखने के बाद
क्या है किसी से काम तुझे देखने के बाद
सबको मेरा सलाम तुझे देखने के बाद।
जिसको तेरी निगाहों ने मखमूर कर दिया
वह क्या पिएगा जाम तुझे देखने के बाद।
सजदा करूं तो कुफ्र है और ना करूं तो कुफ्र
आया है यह मकान तुझे देखने के बाद।
जलवा किसी का हो या तजल्ली किसी की हो
है देखना हराम तुझे देखने के बाद।
मेरी हयात के थे जो दुशवार मरहले
हल हो गए तमाम तुझे देखने के बाद।
दिल से यही दुआ है तुम्हारे ग़ुलाम की
हो जिंदगी की शाम तुझे देखने के बाद
लाखों हसीन सामने आए तो क्या नसीर!
आंखों को सी लिया है तुम्हें देखने के बाद।
सजदा था संग ए दर पे तेरे, सर था अर्श पर
ऐसी पढ़ी नमाज़ तुझे देखने के बाद।
महमूद का अयाज़ फ़क़त एक ही रहा
लाखों बने आया तुझे देखने के बाद।
आए ख़ुदा की याद तुझे देखने के बाद,
सबसे हूं बे नियाज़ तुझे देखने के बाद।
शायरा: हिना तैमूरी के अशआ़र ⬇️
हर शख़्स कह रहा है तुझे देखने के बाद।
दावा मेरा बजा है तुझे देखने के बाद।
हम आके तेरे शहर से वापस न जाएंगे
यह फैसला किया है तुझे देखने के बाद।
सजदा करूं के नक़्श ए क़दम चूमती रहूं
घर काबा बन गया है तुझे देखने के बाद।
कहते हैं लोग तुझको मसीहा मगर यह क्या!
एक शख़्स मर गया है तुझे देखने के बाद।
सजदा करूंगी तुझको तो काफिर कहेंगे लोग
यह कौन सोचता है तुझे देखने के बाद।
खोई हुई सी रहती है हर वक़्त अब हिना
यह हाल हो गया है तुझे देखने के बाद।
क्या है किसी से काम तुझे देखने के बाद
सबको मेरा सलाम तुझे देखने के बाद।