Tu Hi Tu Bas Tu Hi Lyrics IN Hindi
तू ही तू बस तू ही तू
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
मालिके दुनिया कादीर तू हाज़िर तू ओर नाजिर तू
बातीन तू ओर ज़ाहिर तू अव्वल तू ओर आखिर तू
अर्श पे तू ओर फर्श पे तू
तू ही तू बस तू ही तू
तू ही तू बस तू ही तू
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
मालिके हस्तो बूद है तू हर दिल में मौजूद है
दुनिया की हर शह महदुद लेकिन ला महदुद है तू
अब्द है हम माअबुद है तू
तू ही तू बस तू ही तू
तू ही तू बस तू ही तू
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
तेरा नहीं है कोई शरीक तू वाहिद है यकता है
तू ही इबादत के काबिल तू ही लाइकशके सजदा है
साजिद हम मसजुद है तू
तू ही तू बस तू ही तू
तू ही तू बस तू ही तू
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
प्यारे नबी के प्यारों में गारे सौर के यारो में
अली अली के नारों में क़ुरआन के सिपारो में
तू ही तू बस तू ही तू
तू ही तू बस तू ही तू
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
गुल गुलशन गुलज़ारों में मस्त अलस्त बहारो
सूरज चांद सितारों में दीदा ज्ञैब नजारो में
साज के बजते तारो में
टूटे दिल की पुकारो में
रंजो अलम के मारो में बेबस ओर बेचारो
तू ही तू बस तू ही तू तू ही तू बस तू ही तू
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
काबे में अजानो में हज्ज के सब अरकानों में
होशरूबा दीवानों में मज्झुबो मस्तानों में
बस्ती में विरानो सहरा ओर मैदानों में
खेतो में खलियानों में महनत कश इंसानों में
मां ओ के अरमानों में बच्चो की मुस्कानों में
तू ही तू बस तू ही तू तू ही तू बस तू ही तू
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु