Tu Hi Tu Bas Tu Hi Lyrics IN Hindi

Tu Hi Tu Bas Tu Hi Lyrics IN Hindi

 

 

तू ही तू बस तू ही तू
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु

मालिके दुनिया कादीर तू हाज़िर तू ओर नाजिर तू
बातीन तू ओर ज़ाहिर तू अव्वल तू ओर आखिर तू
अर्श पे तू ओर फर्श पे तू

तू ही तू बस तू ही तू
तू ही तू बस तू ही तू

अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु

मालिके हस्तो बूद है तू हर दिल में मौजूद है
दुनिया की हर शह महदुद लेकिन ला महदुद है तू
अब्द है हम माअबुद है तू

तू ही तू बस तू ही तू
तू ही तू बस तू ही तू

अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु

तेरा नहीं है कोई शरीक तू वाहिद है यकता है
तू ही इबादत के काबिल तू ही लाइकशके सजदा है
साजिद हम मसजुद है तू

तू ही तू बस तू ही तू
तू ही तू बस तू ही तू

अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु

प्यारे नबी के प्यारों में गारे सौर के यारो में
अली अली के नारों में क़ुरआन के सिपारो में

तू ही तू बस तू ही तू
तू ही तू बस तू ही तू

अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु

गुल गुलशन गुलज़ारों में मस्त अलस्त बहारो
सूरज चांद सितारों में दीदा ज्ञैब नजारो में
साज के बजते तारो में
टूटे दिल की पुकारो में
रंजो अलम के मारो में बेबस ओर बेचारो

तू ही तू बस तू ही तू तू ही तू बस तू ही तू

अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु

काबे में अजानो में हज्ज के सब अरकानों में
होशरूबा दीवानों में मज्झुबो मस्तानों में
बस्ती में विरानो सहरा ओर मैदानों में
खेतो में खलियानों में महनत कश इंसानों में
मां ओ के अरमानों में बच्चो की मुस्कानों में

तू ही तू बस तू ही तू तू ही तू बस तू ही तू

अल्लाह अल्लाह अल्लाहु अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु
अल्लाह अल्लाह अल्लाहु

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: