Zahra Ka Baba Nabi Nabi Lyrics

 

Zahra Ka Baba Nabi Nabi Lyrics

ज़हरा का बाबा नबी नबी

Artist: Hafiz Umar Farooq Naqshbandi
Lyrics: Liaqat Farooqi

 

सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम

ज़हरा का बाबा नबी नबी
हसनैन का नाना नबी नबी

काबे का झूमर नबी नबी
है अब्रे करम भी नबी नबी

सलवात सलात में नबी नबी
हिजरत की रात में नबी नबी

हर सच्ची बात में नबी नबी
मेरी आंख का तारा नबी नबी

तू दीन से बाहर जो कर ले
हैं दीन के अंदर नबी नबी

नबी नबी, नबी नबी, नबी नबी

अल्लाहुम्मा सल्ले अला सैयदना मुहम्मदिन

सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम

 

है सरापा उजाला हमारा नबी
रह़मते हक़ त-आ़ला हमारा नबी
जिसका कौनैन में कोई सानी नहीं
है वो जग से निराला हमारा नबी

अल्लाहुम्मा सल्ले अला सैयदना मुहम्मदिन

सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम

 

आ गया जो हलीमा की आगोश में
अमीना का दुलारा हमारा नबी
भूली भटकी हुई सारी मख़लूक को
जिसने आकर संवारा हमारा नबी

अल्लाहुम्मा सल्ले अला सैयदना मुहम्मदिन

सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम

 

जिनके जलवों से शम्स-ओ-क़मर हैं ख़जिल
वो हसीं खूबतर है हमारा नबी
रब का मह़बूब है रब का प्यारा नबी
सबसे प्यारा नबी है हमारा नबी

अल्लाहुम्मा सल्ले अला सैयदना मुहम्मदिन

सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम

 

पत्थरों झट से कलमा है पढ़ना तुम्हें
जब करेगा इशारा हमारा नबी
दिल की राहत है आंखों की ठंडक है वो
सबकी आंखों का तारा हमारा नबी

अल्लाहुम्मा सल्ले अला सैयदना मुहम्मदिन

सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम

 

कोई नबी ना क़यामत तलक आएगा
अब क़यामत तलक है हमारा नबी
अम्बिया की कहानी ख़तम हो गई
आख़िरी है शुमारा हमारा नबी

अल्लाहुम्मा सल्ले अला सैयदना मुहम्मदिन

सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम

 

Zahra Ka Baba Nabi Nabi hindi lyrics

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: