चलो सब आमेना के घर
मरह़बा मरह़बा, मरह़बा मरह़बा
रब्बी सल्लिम अ़ला रसूलल्लाह
मऱहबा मरह़बा मरह़बा
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
ये किस शहन्शाहे वाला की आमद आमद है
ये कौन से शहे-बाला की आमद आमद है
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
ये आज तारे ज़मीं की तरफ है क्यूँ माइल
ये आसमान से पैहम है नूर क्यूँ नाज़िल
ये आज क्या है ज़माने ने रंग बदला है
ये आज क्या है के आलम का ढंग बदला है
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
इन्हें ख़ुदा ने किया अपने मुल्क का मालिक
इन्हीं के क़ब्ज़े में रब के ख़ज़ाने आए हैं
जो चाहेंगे जिसे चाहेंगे ये उसे देंगे
करीम हैं ये ख़ज़ाने लुटाने आए हैं
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
रऊफ ऐसे हैं और ये रहीम हैं इतने
के गिरते पड़तों को सीने लगाने आए हैं
सुनोगे ‘ला’ न ज़बाने-करीम से नूरी
ये फ़ैज़ो-जूद के दरिया बहाने आए हैं
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
मोमिनो वक़्ते-अदब है, आमदे-महबूबे-रब है
जाए आदाबो-तरब है, आमदे-शाहे-अरब है
बदलियां रह़मत की छाई, बुंदियां रह़मत की आई
अब मुरादे दिल की पाई, आमदे-शाहे-अरब है
उठो आया ताज वाला, अर्श की आँखों का तारा
सब कहो ऐ माहे-तयबा, स़लवातुल्लाहि अ़लयका
आमेना बीबी का जाया, बारह्वी तारीख़ आया
सुब्हे-सादिक़ ने सुनाया, स़लवातुल्लाहि अ़लयका
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
मौलूद की घड़ी है चलो आमेना के घर पर
जो मांगना है मांगो, जो लेना है वो लेलो
दुनिया के ताजदारो सरकार आ गए हैं
भरलो करम नाल जोलियाँ, आ जाओ मंगतेओ
रहमत लुटावण नबियां दे सरदार आ गए
मौलूद की घड़ी है चलो आमेना के घर पर
ऐ ख़ुल्द की बहारो सरकार आ गए हैं
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
सारे गुनाहगारां दी अज ईद हो गई
रहमत लुटावण नबियां दे सरदार आ गए
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
चलो सब आमेना के घर, चलो सब आमेना के घर
रब्बी सल्लिम अला रसूलल्लाह
मरहबा मरहबा मरहबा