तेरे क़दमों में आना मेरा काम था / Tere Qadmon Mein Aana Mera Kaam Tha

मेरे नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी
मेरे नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी

मेरे डूबने में बाक़ी न कोई कसर रही थी
कहा अल-मदद मुहम्मद ! तो उभर गया सफ़ीना

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी क़िस्मत जगाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

मेरी आँखों को है दीद की आरज़ू
रुख़ से पर्दा उठाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी क़िस्मत जगाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

तेरी चौखट कहाँ और कहाँ ये ज़बीं
तेरे फ़ैज़ो-करम की तो हद ही नहीं
जिन को दुनिया में कोई न अपना कहे
उनको अपना बनाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी क़िस्मत जगाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

मेरे दिल में तेरी याद का राज है
ज़ेहन तेरे तसव्वुर का मोहताज है
इक निगाहे-करम ही मेरी लाज है
लाज मेरी निभाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी क़िस्मत जगाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

आख़री वक़्त हो तेरे बीमार का
एक कतरा मिले जामे-दीदार का
आख़री मेरे दिल की है हसरत यही
अब ये हसरत मिटाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी क़िस्मत जगाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

मेरे दिल का सुकूं, मेरे दिल की सदा
है ज़हूरी सना-ए-हबीबे-ख़ुदा
ये सदा-ए-अक़ीदत ऐ बादे-सबा !
जा के उनको सुनाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी क़िस्मत जगाना तेरा काम है

तेरे क़दमों में आना मेरा काम था
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

मेरे नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी
मेरे नबी मेरे नबी, मेरे नबी मेरे नबी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: