पुश्तों से मैं नसीर हूँ मंगता हुसैन का
पुश्तों से मैं नसीर हूँ मंगता हुसैन का
विरसे में मैंने पाया है सदक़ा हुसैन का
नबियों की रोज़े हश्र ये फरमाइशें न हो
अज़ान हो बिलाल की सजदा हुसैन का
इस का सबूत दे दिया असग़र की जंग ने
शेरों का शेर होता है बच्चा हुसैन का
मैदाने-हश्र की मुझे क्या फ़िक्र हो नसीर
भारी हमेशा रेहता है पल्ला हुसैन का