Al Ajal Mola Mola Mola Lyrics
अल अजल मौला मौला मौला
अल अजल मौला मौला मौला
अल अजल मौला मौला मौला
ये मेरा दिल ना रहा
ये मेरी जान ना रही
तुम्हारे इश्क़ में
यूं हैं मेरी सांसे रुकी
दिल में समाया है तू मेरे मौला
जल्वा दिखा दे युसूफ़ ए ज़हरा
अल अजल मौला मौला मौला
अल अजल मौला मौला मौला
या मेंहदी, या मेंहदी, या मेंहदी
दिल में ये हसरत लिए
हूं तेरी राह में खड़ा
फूलों की तरहां रहूं
क़दमों में तेरे पड़ा
बंदा हूं तेरा ऐ मेरे मौला
तेरे ग़ुलामों में नाम हो मेरा
अल अजल मौला मौला मौला
अल अजल मौला मौला मौला
या मेंहदी, या मेंहदी, या मेंहदी
प्यासी है मेरी निगाह
लब पे है आह-ओ-बुका
हूँ अपना तन मन लिए
तुम्हारी राह में खड़ा
इश्क़ हो मेरा दरिया से गहरा
तेरी मोहब्बत ईमां है मेरा
अल अजल मौला मौला मौला
अल अजल मौला मौला मौला
या मेंहदी, या मेंहदी, या मेंहदी
हे मेरे खूं की सदा
अश्कों में जो बहा
दिफ़ा-ए-दीं के लिए
कर्बला में हूं खड़ा
है खामनाई नाइब है तेरा
वो ह़क़ का पैकर है रहबर है मेरा
अल अजल मौला मौला मौला
अल अजल मौला मौला मौला
या मेंहदी, या मेंहदी, या मेंहदी
मेरे ख़ुदा तू बना
मुझको सरापा वफ़ा
हुज्जत ए आख़िर पे यूं
कर दूं मैं जान फ़िदा
कर्बोबला में हो मेरा लाशा
क़दमों में तेरे हो मेरा जनाज़ा
अल अजल मौला मौला मौला
अल अजल मौला मौला मौला
या मेंहदी, या मेंहदी, या मेंहदी
बक़ीह में ज़हरा कहे
आजा तू मेरे लिए
ख़ुदा के दुश्मनों से
मुझको रिहाई दे दे
फ़ितना ए शर से मुझको छुड़ाना
बाबा से बेटे से मुझको मिलाना
अल अजल मौला मौला मौला
अल अजल मौला मौला मौला
या मेंहदी, या मेंहदी, या मेंहदी