Choote Na Kabhi Tera Daman Lyrics in Hindi
छूटे ना कभी तेरे दामन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
है तुमपे फिदा
सब तन मन धन
है तुमपे फिदा
सब तन मन धन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
मेरे खवजा पिया
मेरे खवजा पिया
मेरे खवजा पिया
मेरे खवजा पिया
अजमेर मुझे पहुँचा दे खुदा
चादर में चदाऊन फूलों की
अजमेर मुझे पहुँचा दे खुदा
चादर में चदाऊन फूलों की
यह सदक़ा करू
यह सदक़ा करू
तन मन अपना
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
छूटे ना कभी तेरे दामन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
इस सर को जुका पाए दुश्मन
ये यूयेसेस के बॅस की बात नही
जिस पेर हो तेरे
जिस पेर हो तेरे
क़दमो की मोहर
या मोइनुद्दीन हॅसन
या मोइनुद्दीन हॅसन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
काबा हो मदीना ना हो या नजफ़
हर सामप्त नज़र तुम आते हो
कुछ ऐसी लगी
है तुमसे लगन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
जो कुछ भी मिला है अशरफ को
वो तेरे दर का उद्रण है
जो कुछ भी मिला है अशरफ को
वो तेरे दर का उद्रण है
बस यूँ ही रहे
बस यूँ ही रहे
साया सर पेर
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या खवजा मोइनुद्दीन हॅसन
चेक आउट थे वीडियो नाट ऑफ थे अबव लिरिक्स