Jaldi Se Shadi Ho Lyrics in Hindi
नबी की जितनी जौज़ा थीं निराली शान वालीं थीं
प्यारा ये रिश्ता, निराला है रिश्ता,
है कामयाब जो सम्भाले ये रिश्ता
ज़माना तेज़ है जल्दी से शादी हो तो बेहतर है
मगर है, ये भी ख़्वाहिश बीवी सादी हो तो बेहतर है
मैं घर जाकर उसे देखूं तो दिल आराम पता हो
मैं जब देखूँ उसे तो वो मुस्कुराती हो तो बेहतर है
ज़माना तेज़ है जल्दी से शादी हो तो बेहतर है
मगर है, ये भी ख़्वाहिश बीवी सादी हो तो बेहतर है
किसी मौक़े पे कैसी बात करनी है समझती हो
कहाँ खामोश रहना है समझती हो तो बेहतर है
ज़माना तेज़ है जल्दी से शादी हो तो बेहतर है
मगर है, ये भी ख़्वाहिश बीवी सादी हो तो बेहतर है
नबी की जितनी जौज़ा थीं निराली शान वालीं थीं
ज़माना तेज़ है जल्दी से शादी हो तो बेहतर है
अगर्चे ये भी ख़्वाहिश है के खुद भी हूर जैसी हो
मगर घर को वो जन्नत सा बनाती हो तो बेहतर है
ज़माना तेज़ है जल्दी से शादी हो तो बेहतर है
मगर है, ये भी ख़्वाहिश बीवी सादी हो तो बेहतर है
वो दोनो हुसन् य़ानी सूरत-ओ-सीरत भी रखती हो
इलावा इनके जो बोला है बैसी हो तो बेहतर है
ज़माना तेज़ है जल्दी से शादी हो तो बेहतर है
मगर है, ये भी ख़्वाहिश बीवी सादी हो तो बेहतर है
ना ऐसी हो के हरदम नाक में ही दम किये रक्खे
कभी वो शान थोड़ा सा सताती हो तो बेहतर है
ज़माना तेज़ है जल्दी से शादी हो तो बेहतर है
मगर है, ये भी ख़्वाहिश बीवी सादी हो तो बेहतर है
Jaldi Se Shadi Ho Hindi Lyrics