Main Hun Tera Sawaali Hindi Lyrics

Main Hun Tera Sawaali Hindi Lyrics

गर तुम न सुनोगे तो मेरी कौन सुनेगा
गर तुम न करोगे तो करम कौन करेगा

मैं हूँ तेरा सवाली, मैं हूँ तेरा सवाली
मैं हूँ तेरा सवाली रे मौला ! तेरा सवाली

अब तक तो किया सब्र भी, अब सब्र भी कम था
या रब ! है मुक़द्दर में अगर आप ज़ियारत
पहुंचा दे मदीने में मुझे अब के रजब तक

मैं हूँ तेरा सवाली, मैं हूँ तेरा सवाली
मैं हूँ तेरा सवाली रे मौला ! तेरा सवाली

अल्लाह का घर ख़ुल्द का नक़्शा नहीं देखा
कुछ भी नहीं देखा जो मदीना नहीं देखा
ऐ मौत ! मेरी मौत ! ज़रा और ठहर जा
मैंने अभी सरकार का रोज़ा नहीं देखा

मैं हूँ तेरा सवाली, मैं हूँ तेरा सवाली
मैं हूँ तेरा सवाली रे मौला ! तेरा सवाली

सरकार मदीने में बुला क्यों नहीं लेते
कमली में मुझे अपनी छुपा क्यों नहीं लेते
मैं आऊं मदीने मेरी औकात नहीं है
गर आप बुलालें तो कोई बात नहीं है

मैं हूँ तेरा सवाली, मैं हूँ तेरा सवाली
मैं हूँ तेरा सवाली रे मौला ! तेरा सवाली

उन की इनायतेँ हैं बचा जा रहा हूँ मैं
एहसान उनका ले के दबा जा रहा हूँ मैं
लिल्लाह ! संभालिये मुझे मौला ! संभालिये
लिल्लाह ! थामिये कि गिरा जा रहा हूँ मैं

मैं हूँ तेरा सवाली, मैं हूँ तेरा सवाली
मैं हूँ तेरा सवाली रे मौला ! तेरा सवाली

नातख्वां:
मुहम्मद अली रज़ा क़ादरी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: