Sarkar Ghous E Azam Naat Lyrics In Hindi
सरकारे घौस ए आ’ज़म, नज़रे करम खुदारा
मेरा खाली कासा भर दो, मे फ़क़ीर हू तुम्हारा
मौला अली का सदक़ा, गांगे शकर का सदक़ा
मेरी लाज रखना मीरा, मे फ़क़ीर हू तुम्हारा
मीरा बने है दूल्हा, शादी रची हुई है
सब औलिया बाराती, क्या खूब है नज़ारा
झोली को मेरी भर्डो, वरना कहेगी दुनिया
ऐसे सखी का माँगता, फिरता है मारा, मारा
दुनिया मेी सब का कोई, कोई तो आसरा है
मेरा बजुज़ तुम्हारे, कोई नही सहारा
यह आडया ए दस्तगिरी, कोई मेरे दिल से पूछे
वही आ गये मदद को, मैने जब जहा पुकारा
यह तेरा करम है या घौस, जो बना लिया है अपना
कहा मुझसा ये कमीना, कहा सिलसिला तुम्हारा