Ilm Noor Hai Naat Lyrics
इल्म नूर है (ज़ेहनी आज़माइश सीज़न 11) / Ilm Noor Hai (Zehni Aazmaish Season 11)
गुम्बदे-ख़ज़रा की आग़ोश-ए-सुकूं के वास्ते
इल्म-ओ-इरफ़ां के हमें या रब दिखा दे रास्ते
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
दे दे ऐसी हम को ईमान-ओ-यक़ीं की रौशनी
देख लें जिस रौशनी में हम जिनां के रास्ते
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
गुम्बदे-ख़ज़रा की आग़ोश-ए-सुकूं के वास्ते
इल्म-ओ-इरफ़ां के हमें या रब दिखा दे रास्ते
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
दूर हो बातिन की आलाइश, नज़र को नूर दे
साफ़ और शफ़्फ़ाफ़ देखें हम शिफ़ा के रास्ते
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
कर ले ज़ेहनी आज़माइश को क़ुबूल बारग़ाह
इल्म का ज़रिया बना इस को जहां के वास्ते
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर
अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर